खेत में पानी लगा रहे मजदूर किसान की संदिग्ध मौत, परिवार का पालन करने वाला नहीं कोई
डबवाली । गांव सकताखेड़ा में खेतों में सिंचाई करते हुए एक युवा किसान मजदूर की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव सकताखेड़ा निवासी रमेश कुमार के यहां खेत में मजदूरी करने वाले राजेन्द्र पुत्र राम स्वरूप (35) शुक्रवार को प्रात: खेतों में सिंचाई कर रहा था कि अचानक बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़े हुए राजेन्द्र को रमेश कुमार तुरंत डबवाली के नागरिक अस्पताल लेेकर आया और उसके परिजनों को सूचित किया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। समाचार लिखे जाने तक मौत के कारण का पता नहीं लग पाया था,पोस्टमार्टम के उपरांत ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। जमीन के मालिक रमेश कुमार ने बताया कि मृतक राजेन्द्र ही परिवार का मुखिया था और उसके घर में रोजी-रोटी कमाने वाला कोई सदस्य नहीं है। उन्होंने बताया कि राजेन्द्र के पिता की मौत हो चुकी है और तीन बहनों में से एक का विवाह कर दिया है जबकि दो बहने अभी अविवाहित हैं तो वहीं मृतक राजेन्द्र के स्वयं के भी तीन बच्चे हैं। रमेश ने बताया कि राजेन्द्र की मौत के बाद इस परिवार की अजीविका चलाने वाला अब कोई नहीं बचा है। मृतक राजेन्द्र की मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।
Labels:
dabwali news
No comments:
Post a Comment