पशुओं की खुरली से मिली नशीली दवाएं, आरोपी फरार

#dabwalinews.com
डबवाली।
थाना शहर पुलिस ने गांव देसूजोधा के एक घर में पशुओं को चारा डालने वाली खुरली में भारी तादाद में छिपाकर रखी नशीली दवाएं बरामद की हैं जबकि आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। इएएसआई रणवीर सिंह के अनुसार जब वह अपने साथ सिपाही कश्मीरी लाल,मनोहर लाल व जिप्सी चालक जिले सिंह के साथ गश्त के दौरान गांव देसूजोधा फूलों साइड मैन बस अड्डे के निकट से गुजर रहे थे उस समय एक व्यक्ति उन्हें देखकर भागनेे लगा और मकानों की छत्त से होकर फरार हो गया। संदेह होने पर अनेक लोग वहां एकत्रित हो गए और उन्होंने उसके मकान की तलाशी लेने की बात कही। जिसके चलते गांव देसूजोधा निवासी तारू सिंह पुत्र जगराज सिंह पंच की अगुवाई में एक घर में पशुओं को चारा डालने के लिए बनाई गई खुरली की ईंटों को हटकार देखा तो उसके नीचे एक प्लास्टिक के गट्े में से भारी मात्रा में नशीली गोलिया बरामद हुई। पुलिस ने इन नशीली दवाओं को अपने कब्जे में लेकर फरार हुए व्यक्ति की पहचान व मकान मालिक के रूप में इकबाल सिंह पुत्र सुरजीत सिंह उफ सीता के रूप में हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। के तहत मामला दर्ज कर तलाश आरंभ कर दिया है।


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई