दुकान के आगे से बाइक चोरी

#dabwalinews.com
डबवाली-
बाइक चोरी की घटनाओं में एक और वारदात शामिल हो गई है। रेलवे फाटक के निकट एक दुकान के आगे खड़े बाइक को चोर ले उड़े। इसकी शिकायत थाना शहर पुलिस को दर्ज करवाई गई है। बाइक मालिक वार्ड 13 निवासी मोहन लाल पुत्र उत्तम चंद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि सोमवार को वह अपनी बाइक पर सवार होकर रेलवे फाटके निकट एक दुकान पर किसी कार्य से गया था और बाइक को दुकान के बाहर खड़ी कर वह दुकान के भीतर चला गया। थोड़ी देर बाद बाहर आकर देखा तो बाइक अपने स्थान पर नहीं थी। इसकी खोजबीन अपने स्तर पर की लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने मोहन लाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की जांच आरंभ कर दी है। मोहन लाल ने पुलिस  को बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक चुराने वाली की तस्वीर कैद हो गई है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में दो युवक नशे की हालत में बाइक चुराते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि चोरों से बाइक का लॉक नहीं टूटा तो दो चोर बाइक को उठाकर ले जाते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई