बीएड कॉलेज में स्लोग्र व पोस्ट मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित
डबवाली-
जिला भर में 11 से 17 जनवरी तक मनाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत भगवान श्री कृष्ण कॉलेज ऑफ एजूकेशन में स्लोग्न एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें महाविद्यालय की13 छात्राओं ने स्लोग्र व 11 ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्ेश्य छात्राओं और स्टाफ सदस्यों को सडक़ सुरक्षा के नियमों के प्रति सजग करना था। प्रतियोगिता का आगाज करते हुए प्राचार्र्य डा. पूनम गुप्ता ने कहा कि यदि हम सब लोग सडक़ सुरक्षा नियमों की जानकारी रखते हुए उसकी पालना करें तो यह हम सब के लिए बेहतर होगा। उन्होंने का कि यातायात नियमों का पालन कर प्रतिदिन होने वाले सडक़ दुघर्टनओं से बचा जा सकता है। इस प्रतियोगिता का आयोजन सडक़ सुरक्षा अवेयरनेैस कल्ब की प्रभारी डा. कमलेश यादव की देख रेख में किया गया।
स्लोग्र प्रतियोगिता में शीला प्रथम, मीनू द्वितीय व शीरपाल ने तृतीय स्थान हासिल किया जबकि पोस्टर मेकिंग में स्वाति प्रथम, दिक्षा सोनी द्वितीय व प्रतियोगिा में पल्लवी ने तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की। निर्णायक की भूमिका डा. पूनम गुप्ता,डा. सुशीला कुमारी, डा. सुमन छाबड़ा,स्मिता सेतिया व अंजु बाला ने अदा की। इस अवसर पर संतोष गुप्ता, सरोज, रूपिन्द्र व बनवारी लाल सहित स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद थे।
Labels:
dabwali news
No comments:
Post a Comment