कार्ट कम्पैलक्स से शराबी गिरफ्तार
#dabwalinews.com
डबवाली।
कोर्ट कम्पैलक्स के निकट कार खड़ी कर सार्वजनिक रूप से शराब का सेवन करने व नशे की हालत में गाली-गलौच कर शांति भंग करने के आरोप में शहर पुलिस ने एक व्यक्ति को काबू किया है। थाना शहर पुलिस के हैड कास्टेबल संदीप कुमार के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति कोर्ट कम्पैलक्स के निकट कार खड़ी कर शराब का सेवन कर रहा है और राहगीरों से नशे की ाहलत में गाली गलौच कर रहा है। संदीप कुमार ने मौके पर जाकर कार के निकट खड़े होकर शराब का सेवन कर जसवंत पुत्र करतार सिंह निवासी गांव कालांवाली जो हाल में कोर्ट कम्पैलक्स के एक क्वाटर में रह रहा है को शराब की खाली बोतल सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सार्वजनिक स्थल पर शराब का सेवन करने व गाली-गलौच कर शांति भंग करने के आरोप दायर कर आगे की कार्रवाही आरंभ कर दी है।
डबवाली।
कोर्ट कम्पैलक्स के निकट कार खड़ी कर सार्वजनिक रूप से शराब का सेवन करने व नशे की हालत में गाली-गलौच कर शांति भंग करने के आरोप में शहर पुलिस ने एक व्यक्ति को काबू किया है। थाना शहर पुलिस के हैड कास्टेबल संदीप कुमार के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति कोर्ट कम्पैलक्स के निकट कार खड़ी कर शराब का सेवन कर रहा है और राहगीरों से नशे की ाहलत में गाली गलौच कर रहा है। संदीप कुमार ने मौके पर जाकर कार के निकट खड़े होकर शराब का सेवन कर जसवंत पुत्र करतार सिंह निवासी गांव कालांवाली जो हाल में कोर्ट कम्पैलक्स के एक क्वाटर में रह रहा है को शराब की खाली बोतल सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सार्वजनिक स्थल पर शराब का सेवन करने व गाली-गलौच कर शांति भंग करने के आरोप दायर कर आगे की कार्रवाही आरंभ कर दी है।
Labels:
dabwali news
No comments:
Post a Comment