हाईवे पर बह रहा पेयजल, हादसों का सबब बन रहा बोर्ड
डबवाली-
सिरसा रोड पर स्थित गांव डबवाली के निकट पिछले लंबे समय से पेयजल पाइप लीक होने के कारण जहां हाईवे प्रभावित हो रहा है तो वहीं पेयजल बेकार में नष्ट हो रहा है। बिजली घर के निकट जीटी रोड पर गहरा गड्डे से लगातार पानी रिस रहा है और यह पानी निचले हिस्से में एकत्रित होता जा रहा है। गहरा गड्डे को एक बोर्ड लगाया गया है ताकि आने जाने वालों की इस पर नजर न पड़े लेकिन यह बोर्ड हादसों का सबब भी बनता जा रहा है। गहरे गड्डे पर लगाए गए बोर्ड के कारण अनेक बार वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं तो वहीं पेयजल भी बेकार में बह रहा है। इस विषय पर संबंधित विभाग को संज्ञान लेना चाहिए।
डीडी-3
No comments:
Post a Comment