शराब के नशे में हुडदंग करने का आरोपी दबोचा
डबवाली -
थाना शहर पुलिस ने गांव अलीका से एक शराबी को सार्वजनिक स्थल पर शराब का सेवन करने व गाली गलौच कर शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एएसआई श्याम लाल ने बताया कि बीती शाम जब वह अपने अन्य साथी पुलिस कर्मियों के साथ गांव अलीकां के निकट गश्त कर रहे थे इस बीच एक युवक हाथ में शराब का पव्वा लिए शराब का सेवन कर रहा था तथा ऊंची आवाज में चिल्ला-चिल्लाकर यह बोल रहा था कि ‘पियो और जियो’ इस बीच उसने शराब का सेवन करने के उपरांत खाली पव्वे को दीवार से दे मारा और गाली गलौच करने लगा। उन्होंने उसे काबू कर उसका नाम पता पूछा तो शराब के नशे में धुत्त युवक ने अपना नाम सर्वजीत सिंह उर्फ बब्बी पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी अलीकंा बताया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर सार्वजनिक स्थल पर शराब का सेवन कर शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
थाना शहर पुलिस ने गांव अलीका से एक शराबी को सार्वजनिक स्थल पर शराब का सेवन करने व गाली गलौच कर शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एएसआई श्याम लाल ने बताया कि बीती शाम जब वह अपने अन्य साथी पुलिस कर्मियों के साथ गांव अलीकां के निकट गश्त कर रहे थे इस बीच एक युवक हाथ में शराब का पव्वा लिए शराब का सेवन कर रहा था तथा ऊंची आवाज में चिल्ला-चिल्लाकर यह बोल रहा था कि ‘पियो और जियो’ इस बीच उसने शराब का सेवन करने के उपरांत खाली पव्वे को दीवार से दे मारा और गाली गलौच करने लगा। उन्होंने उसे काबू कर उसका नाम पता पूछा तो शराब के नशे में धुत्त युवक ने अपना नाम सर्वजीत सिंह उर्फ बब्बी पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी अलीकंा बताया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर सार्वजनिक स्थल पर शराब का सेवन कर शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
Labels:
dabwali news
No comments:
Post a Comment