डोडा पोस्त सहित तस्कर धरा गया
डबवाली।
थाना शहर पुलिस ने गांव देसूजोधा के निकट से एक डोडा पोस्त तस्कर को गिरफ्तर कर उसके कब्जे से साढ़े पांच किलो डोडा पोस्त बरामद कर गिरफ्तार किया है। एसआई सत्यवीर सिंह ने बताया कि जब वह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नहर पुल जोगेवाला से देसूजोधा रोड बस अड्डा ढ़ाणी बिलासपुर के निकट गश्त कर रहे थे उस दौरान एक व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी लिए हुए आता दिखाई तो वह पुलिस को देखकर प्लास्टिक की बोरी को नहर में फैंक कर तेज कदमों से जाने लगा तो संदेह होने पर अन्य कर्मचारियों के सहयोग से 40-50 कदमों की दूरी पर काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम हरदेव सिंह उर्फ देबू पुत्र हाकम ङ्क्षसह निवासी देसूजोधा बताया। नहर में फैंकी गई प्लास्टि की बोरी का मुंह खुला हुआ था और कुछ डोडा पोस्त बाहर बिखरा हुआ था। बिखरे हुए डोडा पोस्त को एकत्रित कर बोरी में डालकर वजन किया तो 5 किलो 500 ग्राम पाया। पुलिस ने डोडा पोस्त सहित हरदेव उर्फ देबू को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
थाना शहर पुलिस ने गांव देसूजोधा के निकट से एक डोडा पोस्त तस्कर को गिरफ्तर कर उसके कब्जे से साढ़े पांच किलो डोडा पोस्त बरामद कर गिरफ्तार किया है। एसआई सत्यवीर सिंह ने बताया कि जब वह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नहर पुल जोगेवाला से देसूजोधा रोड बस अड्डा ढ़ाणी बिलासपुर के निकट गश्त कर रहे थे उस दौरान एक व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी लिए हुए आता दिखाई तो वह पुलिस को देखकर प्लास्टिक की बोरी को नहर में फैंक कर तेज कदमों से जाने लगा तो संदेह होने पर अन्य कर्मचारियों के सहयोग से 40-50 कदमों की दूरी पर काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम हरदेव सिंह उर्फ देबू पुत्र हाकम ङ्क्षसह निवासी देसूजोधा बताया। नहर में फैंकी गई प्लास्टि की बोरी का मुंह खुला हुआ था और कुछ डोडा पोस्त बाहर बिखरा हुआ था। बिखरे हुए डोडा पोस्त को एकत्रित कर बोरी में डालकर वजन किया तो 5 किलो 500 ग्राम पाया। पुलिस ने डोडा पोस्त सहित हरदेव उर्फ देबू को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
Labels:
dabwali news
No comments:
Post a Comment