होटल, रैस्टोरैंट व ढ़ाबों पर अवैध रूप से छलक रहे जाम,पीने-पिलाने के साथ साथ अवैध रूप से शराब तस्करी का कारोबार जोरों पर

#dabwalinews.com
डबवाली-
शराब की अवैध बिक्री इन दिनों डबवाली में धड़ल्ले से हो रही है। कोई रैस्टोरैंट हों, ढाबे हों या फिर कोई होटल आपको कमरे, कैबिन सहित शराब मुहैया होगी, वह भी बेखौफ व धड़ल्ले से। इस बात से जाहिर होता है कि पुलिस के साथ ‘सैटिंग’ के बिना यह सारा खेल हो ही नहीं सकता। अवैध गतिविधियों से जहां अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है, वहीं शराबी सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाते भी आम देखे जाते हैं। डबवाल शहर के साथ लगते मुख्य मार्गों सहित सिरसा रोड, चौटाला रोड व पंजाब क्षेत्र के  मार्गों सहित हाईवे पर बने कई रैस्टोंरैंट, ढाबों व होटलों में शराबियों का यह नजारा शाम ढलते आप कभी भी देख सकते हैं।
पुलिसिया लापरवाही के चलते अपराध के साथ-साथ राजस्व का भी सरकार को फटका लग रहा है। शहर के डबवाली-सिरसा जीटी रोड, बठिंडा रोड, मलोट रोड व चौटाला रोड समेत कई इलाकों में रात के अंधेरे में हीं नहीं, बल्कि स्ट्रीट लाइट की रोशनी में भी गाडियंों में बैठकर शराब पीने-पिलाने का कारोबार चल रहा है। रात्रि के समय चौटाला रोड पर स्थित कोर्ट परिसर के आस-पास के सूनसान क्षेत्रों में इधर-उधर पार्क की गई गाडिय़ों में बैठकर जहां शराब का सेवन किया जाता है तो वहीं सिरसा रोड पर स्थित विद्युत विभाग के सामने व डबवाली गांव के निकट बने ढ़ाबाों पर शराब परोसने का कार्य जहां खुलेआम किया जा रहा है तो वहीं अनेक लोग गाडिय़ों में बैठकर शराब का सेवन करते देखे जा सकते हैं। इनमें अधिकतर युवा वर्ग की संख्या अधिक होती है। एक ओर जहां अवैध रूप से सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने का काम खुलेआम चल रहा है तो वहीं शराब तस्करी का कारोबार भी बड़े स्तर पर हो रहा है। गली-मौहल्लों में सरेआम शराब माफिया शराब बेचने का काम कर रहे हैं। रामबाग के निकट बने सैल्टर सैंटर के निकट अवैध रूप से शराब बेचने के साथ-साथ इसे परोसने का काम भी सरेआम किया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है। सब कुछ जानते हुए पुलिस इस तरह का अवैध कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसने का काम नहीं कर रही है। जिसके चलते अपराध प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं।
यहां सरेआम छलकते हैं जाम
 पंजाब व हरियाणा बार्डर पर मालवा क्षेत्र में पुलिस नाकों के आस-पास बिना किसी रोक-टोक के देर रात सरेआम जाम छलकते हैं। कई लोग तो सडक़ों व खुले मैदान में कार पार्किंग कर उसमें ही बैठ कर लाल परी का लुत्फ उठा रहे हैं। हैरानी की बात है कि पुलिस इनके पास से गुजरते वक्त पुलिस अपनी आंखें बंद कर लेती है। इसके कारण देर रात तक होटलों के बाहर मदिरा सेवन करने वालों के हौसले शिखर पर हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई