विवाहिता से छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज
#dabwalinews.com
गांव मटदादू में एक विवाहिता महिला से छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीडि़त महिला ने इसकी शिकायत थाना सदर डबवाली में दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में गांव मटदादू निवासी गुरप्रीत पत्नी गुरलाल ने कहा है कि वह दो बच्चों की मां है और घर का कामकाज देखती है। उन्होंने कहा है कि इसी गांव का निवासी निक्का सिंह पुत्र बलजीत सिंह नशे का आदि है और अकसर उसके साथ छेड़छाड़ करता था लेकिन वह नशेड़ी समझकर दरकिनार कर देती थी लेकिन बुधवार दोपहर को जब वह घर की रसोई में चाय बना रही थी और पति गुरलाल खेत में गया हुआ था तथा बेटा पशुओं को चारा डाल रहा था। इस दौरान निक्का सिंह रसोई में मेरे पीछे आकर खड़ा हो गया जब मैने उससे पूछा की तूं कौन है उस दौरान निक्का सिंह ने उसका हाथ पकड़ लिया इस पर जब शोर मचाया तो आवाज सुनकर देवरानी की मां धनकौर आ गई जिसे आता देख निक्का सिंह भाग गया और जाते-जाते धमकी देते हुए बोला की आज तो तूं बच गई आईंदा अकेली मिली तो तुझे मुंह दिखाने लायक नही ंछोडंूगा और जान से मार दूंगा। निक्का सिंह ने यह भी धमकी दी कि अगर इस घटना का किसी से जिक्र किया तो तूझे व तरेरे बच्चें को जान से मार दूंगा। इस पर गुरप्रीत का लडक़ा अर्शदीप (16) को गुस्से में आ गया और निक्का सिंह पर थप्पड़-घूंसे मारे तब वह खुद को छुड़ाकर भाग गया। पुलिस ने गुरप्रीत की शिकायत के आधार पर निक्का सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच आरंभ कर दी है।
गांव मटदादू में एक विवाहिता महिला से छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीडि़त महिला ने इसकी शिकायत थाना सदर डबवाली में दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में गांव मटदादू निवासी गुरप्रीत पत्नी गुरलाल ने कहा है कि वह दो बच्चों की मां है और घर का कामकाज देखती है। उन्होंने कहा है कि इसी गांव का निवासी निक्का सिंह पुत्र बलजीत सिंह नशे का आदि है और अकसर उसके साथ छेड़छाड़ करता था लेकिन वह नशेड़ी समझकर दरकिनार कर देती थी लेकिन बुधवार दोपहर को जब वह घर की रसोई में चाय बना रही थी और पति गुरलाल खेत में गया हुआ था तथा बेटा पशुओं को चारा डाल रहा था। इस दौरान निक्का सिंह रसोई में मेरे पीछे आकर खड़ा हो गया जब मैने उससे पूछा की तूं कौन है उस दौरान निक्का सिंह ने उसका हाथ पकड़ लिया इस पर जब शोर मचाया तो आवाज सुनकर देवरानी की मां धनकौर आ गई जिसे आता देख निक्का सिंह भाग गया और जाते-जाते धमकी देते हुए बोला की आज तो तूं बच गई आईंदा अकेली मिली तो तुझे मुंह दिखाने लायक नही ंछोडंूगा और जान से मार दूंगा। निक्का सिंह ने यह भी धमकी दी कि अगर इस घटना का किसी से जिक्र किया तो तूझे व तरेरे बच्चें को जान से मार दूंगा। इस पर गुरप्रीत का लडक़ा अर्शदीप (16) को गुस्से में आ गया और निक्का सिंह पर थप्पड़-घूंसे मारे तब वह खुद को छुड़ाकर भाग गया। पुलिस ने गुरप्रीत की शिकायत के आधार पर निक्का सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच आरंभ कर दी है।
No comments:
Post a Comment