गांव तेजाखेड़ा में घर-घर जाकर कांग्रेस को मजबूत करने का किया आह्वान
डबवाली-


कांग्रेस हाई कमान के आदेश पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव कुलदीप सिंह गदराना ने आज चुनावी बिगुल बजाते हुए सघन जनसंपर्क अभियान का आगाज इनेलो के गढ़ से गांव तेजाखेड़ा से आरंभ कर दिया है। सैंकडों साथियों के साथ कुलदीप सिंह गदराना गांव तेजाखेड़ा पहुंचे और गांव के प्रत्येक घर-घर जाकर कांग्रेस की विकासकारी नीतियों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि पूरे देश व प्रदेश में कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह कमर कस चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जब चाहे चुनावों की घोषणा कर सकती है और मुकाबले के लिए कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता तैयार है। गदराना ने कहा कि बीती 7 व 8 फरवरी को हिसार में आयोजित किए गए मंथन शिविर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने कार्यकर्ताओं में पूरा जोश भर दिया है और मंथन शिविर पूरी तरह कामयाब रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डा.अशोक तंवर व कांग्रेस हाईकमान की हरी झंडी मिलने के बाज आज हम सैंकडों साथियों के साथ पूरे डबवाली हल्के में घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं जानने का कार्य आरंभ किया है। उन्होंन कहा कि आज हर वर्ग भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से आजीज आ चुका है। उनहोंने कहा कि भाजपा ने पूरे देश के लोगों के साथ धोखा किया और झूठ के बल सत्ता पर काबिज हुए। गदराना ने कहा कि भाजपा ने चुनावी घोषणापत्र मेें जो वायदे किए थे उनमें एक भी वायदा आज तक पूरा नहीं किया गया और केवल जनता को बेवकूफ बनाने के लिए चुनावी जुमलों का ही साहरा लिया। उन्होंने कहा कि यदि आज चुनाव हो जाएं तो प्रदेश व देश की जनता भाजपा सरकार को आईना दिखा देगी।
उन्होंने अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से यह आह्वान किया कि सब मिलकर अपने-अपने इलाके के लोगों के घर-घर जाकर उनक परेशानी व दिक्कतें जानने का काम करें ताकि आने वाले समय में भाजपा रूपी निकम्मी सरकार से आमजन को छुटकारा दिलाया जा सके। गांव तेजाखेड़ा में आयोजित एक नुक्कड़सभा में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कुलदीप गदराना ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बननी तय है। उन्होंने कहा कि भाजपा के झूठे वायदे और फरेब की नीतियों से हर वर्ग दुखी हो चुका है और अब कांग्रेस की ओर आस लगाए बैठा है। इनेलो पर कटाक्ष करते हुए गदराना ने कहा कि इनेलो का अस्तित्व पूरे हरियाणा में समाप्त हो चुका है और इनेलो के मुख्य नेता जेल में बंद है। उन्होंने कहा कि डबवाली हल्के से परिवारवाद की राजनीति खत्म करने के लिए आमजन उनका सहयोग करें। उन्होंने कहा कि वह डबवाली हल्के के लोगों के दुख-सुख के साथी रहें है और भविष्य में 24 घंटे यहां के लोंगों के लिए हाजिर रहेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे डबवाली विधानसभा क्षेत्र में जाकर वह प्रतिदिन बीजेपी सराकर की जनविरोधी नीतियों की पोल खोलने का काम करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ भारी तादाद में कांग्रेस समर्थित कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment