युवती ने ननिहाल में फंदा लगा दे दी जान
डबवाली #dabwalinews.com -
बठिंडा रोड पर स्थित एक मकान में एक युवती ने पंखें से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के नागरिक अस्तपाल में पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार गोबिंद नगर सिरसा निवासी 24 वर्षीय नेहा शर्मा पुत्री परमानंद वार्ड 21, गली नम्बर एक बठिंडा रोड स्थित अपने ननिहाल में आई थी और बुधवार की सुबह उपरी मंजिल पर बने कमरे में लगे पंखे पर दुपट्टा डालकर फांसी लगा ली। इस घटना की जानकारी तक मिली जब घर में सफाईकर्मी ने सफाई के लिए उस कमरे में पहुंची तो उसने देखा नेहा पंखें के साथ लटकी हुई थी। उस समय नेहा कि नानी अकेली ही घर में मौजूद थी। इस हृदयविदारक घटना को देकर सबके पांव तले जमीन खिसक गई। इस घटना की जानकारी मृतक नेहा के मामा जितेन्द्र पुत्र कुलदीप को दी गई। वह घटना से पूर्व कहीं बाहर गए हुए थे। उन्होंने घर पहुंचकर पुलिस को सूचित किया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के नागरिक अस्पताल पहुंचाया और मृतका के माता-पिता को भी इसकी जानकारी दी गई। नेहा के आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है पुलिस मौत की वजह तलाशने का प्रयास कर रही है।
No comments:
Post a Comment