कॉलोनी रोड का निर्माण कार्य इसी सप्ताह होगा आरंभ भाजपा नेता देव कुमार शर्मा व ठेकेदार ने कॉलोनी रोड का किया निरिक्षण

 #dabwalinews.com
डबवाली - पिछले एक वर्ष से अधिक समय से सरकार व नगर परिषद की दुश्वारियां झेल रहे कॉलोनी रोड के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। सप्ताह के अंत तक कॉलोनी रोड का निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा। सड
क़ निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय भाजपा नेता देव कुमार शर्मा व ठेकेदार पवन गावडिय़ा ने कॉलोनी रोड के दुकानदारों के साथ मिलकर इस जर्जर मार्ग का निरीक्षण किया और ठेकेदार ने कहा कि उन्हें  वर्क ऑर्डर मिल गया है और आगाती शनिवार को इस मार्ग का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। भाजपा नेता ने यहां कहा कि कांग्रेस व इनेलो के नेता झूठे और बेबुनियाद आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करते हैं। जबकि भाजपा के साथ जुड़े नेता व कार्यकर्ता आरोप प्रत्यारोप से दूर रहकर प्रत्यक्ष रूप से विकास कार्य करने में ही विश्वास रखते हैं। उन्होंने ठेकेदार पवन से कहा कि जल्द से जल्द कॉलोनी रोड का निर्माण कार्य पूरा करें और यदि कोई अधिकारी अथवा पार्षद उनसे किसी तरह की कमीशन आदि की बात करता है तो उसकी शिकायत सरकार के साथ-साथ निकाय विभाग के उच्चाधिकारियों करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में भ्रष्टाचारियों की चूले हिलाकर रख दी हैं। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस व इनेलो के लिए कमीशनखोरी के सभी रास्ते बंद हो गए हैं इस लिए विकास कार्यों में अकसर अड़चन पैदा करने के लिए लोगों को भडक़ाने में लगे रहते हैं लेकिन अब जनता कांग्रेस व इनेलो की दोगली नीतियों को समझने लगे हैं। उन्होंने कहा कि कॉलोनी रोड के साथ-साथ अब रेवले अंडर ब्रिज व अनाज मंडी रोड का निर्माण की राह खुल गई है और इस पर भी निर्माण कार्य जल्द आरंभ हो जाएगा।
धरने की आहट से घबराट थी दिल में
बीते सप्ताह कॉलोनी रोड के निर्माण कार्य को लेकर यहां दुकानदारों व आस-पास के क्षेत्र के लोगों ने रोड जाम कर जमकर प्रदर्शन किया था। इस धरने प्रदर्शन के  दौरान इओ विजयपाल यादव, भाजपा नेता देवकुमार शर्मा के साथ यहां के नगर पार्षद व अन्य लोगों के साथी तीखी नोकझोंक भी हुई थी। इसके उपरांत इओ व देवकुमार शर्मा द्वारा 6 दिनों के भीतर सडक़ निर्माण कार्य आरंभ करवाने की बात कही थी जो 6 मार्च को पूरे हो गए। इससे पहले की 7 मार्च को फिर से यहां के लोकग धरना प्रदर्शन करते भाजपा नेता देव कुमार शर्मा ने ठेकेदार के साथ इस मार्ग का निरीक्षण कर शनिवार को निर्माण कार्य आरंभ करवाने की ठोस बात कहकर आगामी धरने प्रदर्शन पर विराम लगा दिया है।


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई