अनाज मंडी रोड के दुकानदारों ने भी खोला मोर्चा सडक़ निर्माण कार्य को लेकर इओ से की मुलाकता, आंदोलन की दी चेतावनी

#dabwalinews.com
डबवाली-
कॉलोनी रोड के दुकानदारों व आस-पास के निवासियों द्वारा लगातार किए गए धरना-प्रदर्शन और रोड जाम के बाद यहां के निर्माण कार्य को हरी झंडी मिल जाने के बाद अब अनाज मंडी के लोग भी आंदोलन प्रदर्शन करने के मूड में दिखाई देने लगे हैं। रेलवे फाटक से लेकर कबीर चौक तक के जर्जर मार्ग के निर्माण को लेकर बुधवार को भारी तादाद में एकत्रित होकर दुकानदार नगर परिषद पहुंचे और इओ विजयपाल यादव से मुलाकात कर मार्ग के निर्माण कार्य बारे विस्तार से जानकारी ली और सडक़ का निर्माण जल्द करवाने की बात कही। इस पर इओ विजयपाल यादव ने दुकानदारों को आश्वासन देते हुए कहा कि रेलवे विभाग से मंजूरी मिल चुकी है और अब कॉलोनी रोड के निर्माण के बाद इस मार्ग का निर्माण भी जल्द आरंभ करवा दिया जाएगा। इस अवसर पर पवन कुमार, वेद प्रकाश, अमृत पाल, राकेश मोंगा, भूषण बांसल, सोनू, सोना बब्बर, तारा चंद जांगिड़, तिलक राज, कृष्णा टिम्बर,  महादेव टिम्बर व विष्णु बांसल सहित अन्य दुकानदारों ने बताया कि अनेक बार नगर परिषद के अधिकारियों से मुलकात कर चुके हैं लेकिन हर बार आश्वासन के इलावा और कुछ नहीं मिला। दुकानदारों ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो वहीं स्थानीय विधायक इनलो की है और जबकि नगर परिषद पर कांग्रेस समर्थित पार्षदों की छोटी सरकार है इसलिए डबवाली शहर में कोई विकास कार्य नही हो पा रहे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस मार्ग का निर्माण जल्द आरंभ नहीं करवाया गया तो वह उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेवार सरकार व स्थानीय प्रशासन की होगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई