पैक्स सोसायटी अलीकां में सवा करोड़ का गबन

डबवाली -
को-ओपरेटिव सोसायटी डबवाली के सहायक रजिस्ट्रार की शिकायत पर शहर डबवाली पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ गबन का मामला दर्ज किया है। सहायक रजिस्ट्रार श्योनारायण वर्मा की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने पैक्स सोसायटी अलीकां के पूर्व प्रबंधक सुभाष चंद पुत्र कृष्णचंद निवासी मौजगढ़, तत्कालीन शाखा प्रबंधक सीबी ब्रांच मोहन लाल पुत्र घड़सीराम निवासी वार्ड नंबर-15 मंडी डबवाली, तत्कालीन शाखा प्रबंधक सीबी शाखा अलीकां राजेंद्र कड़वासरा पुत्र राय साहब निवासी वार्ड नंबर-7 डबवाली, तत्कालीन शाखा प्रबंधक सतपाल सिंह पैक्स ब्रांच अलीकां, तत्कालीन शाखा प्रबंधक धर्मवीर पुत्र काशीराम निवासी मुन्नावाली, तत्कालीन शाखा प्रबंधक बीरबल राम पुत्र मनफूलराम निवासी वार्ड नंबर-11 डबवाली, तत्कालीन शाखा प्रबंधक देवेंद्र पारिक पुत्र बाबूलाल पारिक निवासी वार्ड नंबर-7 डबवाली, तत्कालीन शाखा प्रबंधक सुभाष कुमार पुत्र राम प्रताप भांभू निवासी अबूबशहर के खिलाफ भादंसं की धारा 409 के तहत मामला दर्ज किया है।

आरोपियों पर पैक्स सोसायटी अलीकां में एक करोड़ 14 लाख 50 हजार 383 रुपये के गबन का आरोप है। शिकायत के अनुसार 23 जुलाई 2014 से 22 जून 2017 की अवधि में गबन को अंजाम दिया गया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई