कांग्रेसियों ने पटेल व प्रियदर्शनी को किया याद

#dabwalinews.com
डबवाली (सुखपाल)।
सिरसा रोड पर स्थित डॉ. केवी सिंह के कार्यालय में डबवाली हल्का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश की एकता व अखंडता के प्रतीक लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी के शहीदी दिवस पर उनके चित्र पर पुष्पार्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के देशहित में किए गए कामो को याद किया गया व उनके आदर्श विचार जन-जन तक पहुंचाने का आवाहन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप मास्टर नत्थूराम ने शिरकत की तो वहीं अध्यक्षता सन्दीप चौधरी ने की। इस अवसर पर शहरी प्रधान पवन गर्ग, केशव शर्मा, प्रकाश चंद बंसल, इंद्र जैन, पार्षद विनोद बांसल, पार्षद पवन बांसल, पार्षद रविन्द्र बिन्दू, पार्षद युद्धवीर रंगीला, पार्षद रविन्द्र बबलू, राजेंद्र जोइया, पार्षद पतिनिधि राकेश बब्बर, बाबू राम, सुरेन्द्र सुथार बिज्जुवाली, अमन भारद्वाज, कामरेड नत्थू राम, हरजीत कांडा, जगजीत सिंह, गुरमीत सेखों, सुखदेव सिंह, सुखमंदर सिंह, गुरमेल बराड़, मदन लाल, देसराज, तारा सिंह, डा. नानक, जैता राम, पंकज जैन व मनवीर मान सहित अनेक कांग्रसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई