ज्योति ने 600 मीटर रेस में जीता कांस्य पदक,डबवाली सहित पूरे प्रदेश का किया नाम रोशन
डबवाली (सुखपाल)।
राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल (ब्वॉयज) के प्रांगण में चल रही खेतू राम सेठी मैमोरियल स्पोर्ट्स क्लब से प्रशिक्षण प्राप्त 13 वर्षीय छात्रा ज्योति रानी पुत्री शंकर बहादुर ने विगत 2 से 6 नवंबर को रांची में आयोजित जूनियर नेशनल ऐथलेटिक चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए डबवाली का ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए क्लब कोच राकेश शर्मा ने बताया कि ज्योति रानी ने उक्त प्रतियोगिता में जिला सिरसा का प्रतिनिधित्व करते हुए 600 मीटर रेस में भाग लिया और कांस्य पदक प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) द्वारा ज्योति रानी को चयनित किया गया है, फिलहाल वह दशमेश गल्र्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल बादल में आठवीं कक्षा की छात्रा है। उन्होंने बताया कि अब ज्योति की आगे की टे्रनिंग स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) द्वारा करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क यूएसए से पहुंचे खेतू राम सेठी मैमोरियल स्पोर्ट्स क्लब के संस्थापक डॉ. रामजी दास सेठी ने बीते दिवस ज्योति को उसकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। इस मौके राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल (ब्वॉयज) के रिटायर्ड प्रिंसिपल सुरजीत सिंह मान भी मौजूद रहे।
राकेश शर्मा ने बताया कि उनके क्लब से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही एक अन्य छात्रा सुबिरल पुत्री गगनदीप ने हरियाणा स्कूल स्टेट गेम में भाग लेते हुए रिले रेस 100 गुणा 4 में अंडर 11 वर्ष ग्रुप में गोल्ड मैडल हासिल कर उनके क्लब व डबवाली को गौरवांवित किया है। वह दशमेश ज्योति सीनियर सैकेंडरी स्कूल गांव देसूजोधा में पांचवीं कक्षा की छात्रा है।
फोटो डीडी-1
No comments:
Post a Comment