गौपाष्टमी पर ग्रामीणो ने की गौपूजा
डबवाली (सुखपाल )।
गांव बिज्जुवाली की श्रीकृष्ण गौपाल में गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर गौ पूजा का आयोजन किया गया। गौमाता की विधिवत पूजा अर्चना कर गुड़, खल व हरा चारा खिलाकर गौ माता का आशीर्वाद लिया। श्रीकृष्ण गौपाल गौशाला बिज्जुवाली के प्रवक्ता सुरेन्द्र सुथार ने बताया की इस अवसर पर प्रमोद शास्त्री ने गौमाता की विधिवत पूजा अर्चना करवाई।
उन्होंने कहा कि गौमाता की गोपाष्टमी के शुभ अवसर पूजा करना फलदाई होता है। शास्त्री जी ने बताया की गऊ माता मानव के जीवन का अनमोल आधार दुध, दही, घी व मक्खन प्रदान करती है लेकिन समय के साथ साथ मनुष्य इतना स्वार्थी हो गया है कि जब गौमाता दूध देना बन्द कर देती है तो उसे घर से निकाल देता है। गौमाता की सेवा बहुत फलदाई है क्योकि गौमाता का दूध ही नही बल्कि मूत्र और गोबर भी अत्यंत गुणकारी होता है तथा जिन घरों में गाय माता की पूजा व सेवा होती वे घर हमेशा धन-धान्य से भरपूर रहते है। इस अवसर पर जसवंत बिरट, देवी लाल, रणवीर माकड़, नन्द किशोर,जगदीश कुक्कड़, बुधराम व प्रेम कुमार सहित अनेक ग्रामीण व कमेटी सदस्य उपस्थित थे।
फोटो डीडी-1
Labels:
dabwali news
No comments:
Post a Comment