संस्कृत विषय छुड़वाने वाले प्रिंसीपल पर कार्रवाही की मांग
डबवाली(सुखपाल )।
गांंव भागसर निवासी धर्मपाल तिवारी ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व जिला उपायुक्त सहित शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर गांव पन्नीवाला मोटा के राजकीय सीनिसर सैंकड्री स्कूल के प्रिंसीपल पर बच्चों को संस्कृत विषय छोडऩे का दबाव बनाने और कक्षा नहीं लगवाने पर कार्रवाही किए जाने की मांग की है। लिखे पत्र में धर्मपाल तिवारी ने कहा है कि गांव पन्नीवाला के सरकारी स्कूल के प्रिंसीपल ने दबाव बनाकर संस्कृत पढऩे वाले सभी बच्चों से संस्कृत विषय ही छुड़वा दिया। तिवाड़ी के अनुसार बच्चों ने इस विषय पर स्टाफ व प्रिंसीपल से ऐसा न करने की गुहार लगार्ई लेकिन कोई सुनवाइ्र नही हुई। शिकायतकर्ता ने कहा कि स्कूल में उनका बेटा सत्यम कक्षा 9 का छात्र है। उनके बेटे को पिछले पखवाड़े से संस्कृत विषय छोडऩे के लिए प्रताडि़त किया गया। उन्होंने इस बारे स्वयं प्रिंसीपल से उनके मोबाइल नम्बर पर बात की तो उन्होंने फोन पर अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद उन्होंने यह मामला जिला शिक्षा अधिकारी यज्ञदत्त वर्मा के समक्ष रखा लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाही नहीं की। तिवारी ने संस्कृत विषय छुड़वाने का दबाव बनो वाले प्रिंसीपल के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाही की मांग की है।
गांंव भागसर निवासी धर्मपाल तिवारी ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व जिला उपायुक्त सहित शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर गांव पन्नीवाला मोटा के राजकीय सीनिसर सैंकड्री स्कूल के प्रिंसीपल पर बच्चों को संस्कृत विषय छोडऩे का दबाव बनाने और कक्षा नहीं लगवाने पर कार्रवाही किए जाने की मांग की है। लिखे पत्र में धर्मपाल तिवारी ने कहा है कि गांव पन्नीवाला के सरकारी स्कूल के प्रिंसीपल ने दबाव बनाकर संस्कृत पढऩे वाले सभी बच्चों से संस्कृत विषय ही छुड़वा दिया। तिवाड़ी के अनुसार बच्चों ने इस विषय पर स्टाफ व प्रिंसीपल से ऐसा न करने की गुहार लगार्ई लेकिन कोई सुनवाइ्र नही हुई। शिकायतकर्ता ने कहा कि स्कूल में उनका बेटा सत्यम कक्षा 9 का छात्र है। उनके बेटे को पिछले पखवाड़े से संस्कृत विषय छोडऩे के लिए प्रताडि़त किया गया। उन्होंने इस बारे स्वयं प्रिंसीपल से उनके मोबाइल नम्बर पर बात की तो उन्होंने फोन पर अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद उन्होंने यह मामला जिला शिक्षा अधिकारी यज्ञदत्त वर्मा के समक्ष रखा लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाही नहीं की। तिवारी ने संस्कृत विषय छुड़वाने का दबाव बनो वाले प्रिंसीपल के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाही की मांग की है।
No comments:
Post a Comment