नंदीशाला में श्रद्धा से मनाई गोपाष्टमी हवनयज्ञ के साथ हुआ शैड का शिलान्यास


डबवाली (सुखपाल) ।

सरसा रोड पर स्थित नंदीशाला में गौपाष्टमी का पर्व श्रद्धां एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रात: हवन यज्ञ के उपरांत गौपूजन किया गया। यह जानकारी देते हुए नंदीशाला प्रबंधक कमेटी के प्रधान विनोद बांसल ने बताया कि इस अवसर पर नंदीशाला में हरियाणा गौ-सेवा आयोग के सहयोग से बनाए जा रहे शैड का शिलान्यास हरियाणा गौ-सेवा आयोग के उपाध्यक्ष विद्या सागर बाघला ने किया एवं उन्होंने नंदीशाला को सहयोग स्वरूप 10 लाख रूपयेे देने की घोषणा की।
जबकि विगत दिनों उपायुक्त महोदय प्रभजोत सिंह ने बीडीपीओ डबवाली के माध्यम से नंदीशाला की चारदीवारी हेतु 10 लाख रूपये की चैक नंदीशाला को भेंट किया गया है।
सभा को संबोधित करते हुए गौ-सेवा आयोग के उपाध्यक्ष विद्या सागर बाद्यला से कहा कि गौ-सेवा आयोग की इच्छा है कि हरियाणा की सभी गौशालाएं एवं नंदीशालाएं स्वावलंभी बनें। इसके लिए गौशालाओं को गोबर से डंडे व उपले बनाने की मशीनों, गौमूत्र से अर्क निकालने की मशीनें, धूप-अगरबती बनाने की मशीनें आदि सब्सिडी पर दी जा रही हैं ताकि गौशालाएं स्वाभलंभी हो सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि नंदीशाला डबवाली को भविष्य में भी गौसेवा आयोग से अनुदान देते रहेंगे।  
नंदीशाला के प्रधान विनोद बांसल ने आए हुए सभी मेहमानों एवं शहर वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज तक नंदीशाला दानी सज्जनों के सहयोग से ही चल रही है और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी इलाकावासियों का सहयोग ऐसे ही मिलता रहेगा। इसी सहयोग से वह जल्द ही शहर में सडक़ों पर आवारा घुम रहे नंदियों को नंदीशाला में ले आएंगे। इस अवसर पर शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद थे। 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई