डीसी ने नंदीशाला की चार दिवारी के लिए दी अनुदान राशि


डबवाली (सुखपाल)।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने डबवाली शहर की नंदीशाला की चारदीवारी निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की राशि का चैक दिया। इसके अलावा उन्होंने डबवाली को भी पशुओं को पकडऩे के लिए वित्तीय सहायता भी दी है। उपायुक्त बुधवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में पशु कू्ररता रोकथाम सोसायटी एसपीसीए की गवर्निंग बॉडी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में वर्ष 2017-18 के लेखा-जोखा का अनुमोदन सहित धान की पराली को गऊशालाओं द्वारा उठाने सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार विर्मश किया गया। उपायुक्त ने गऊशालाओं में आधारभूत ढांचे का विकास यानि शैड बनाने, पशुओं के खाने के लिए खरल निर्माण, पीने के पानी की व्यवस्था करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जो धनराशि गऊशालाओं को दी जा रही है, उनका सदुपयोग वह इन कार्यों के लिए करें। उपायुक्त ने बेसहारा घूम रहे पशुओं को गऊशालाओं और नंदीशालाओं में ले जाने के लिए निंरतर अभियान जारी रखने के निर्देश दिए है। बैठक में एसडीएम राहुल हुड्डïा, अमित कुमार, बिजेंद्र हुड्डïा, डीडीपीओ प्रीतपाल सिंह, सीएमजीजीए पूर्वी चौधरी, ईओ वीरेंद्र सहारण, डीडीए डा. बाबूलाल, उप निदेशक सघन पशुधन विकास परियोजना सुखविंद्र सिंह, गौसेवा आयोग के सदस्य रामलाल बागडी, मास्टर संतलाल शर्मा सहित विभिन्न गौशालाओं के प्रतिनिधि और गवर्निंग बॉडी के सदस्य मौजूद थे।
फोटो डीडी-1

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई