गांव पन्नीवाला मोरिका में पांच दिवसीय अंर्तरराजीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज
डबवाली ।
गांव पन्नीवाला मोरिका में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित पांच दिवसीय अंर्तरराजीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके लायंस कल्ब संगठन के प्रांतीय मुख्य संरक्षक सतीश जग्गा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर मुक्ख्यातिथि सतीश जग्गा ने खिलाडिय़ों व दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ युवा ही सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है और यह खेल समारोह युवाओं को शारीरिक एंव मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में मुख्य भूमिका निभाकर, परोक्ष रूप से राष्ट्र निर्माण में सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट तो ऐसा खेल है की जो केवल तन और मन को ही फिट नहीं रखता बल्कि अगर कॅरियर के रूप में अपनाया जाए तो धन अर्जन का स्त्रोत भी है। पन्नीवाला मोरिका वो गाँव है जिसने वीरेंद्र सिंह सरां जैसा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टार तथा किरणजीत कौर जैसी अंतर्राष्ट्रीय योगा चैंपियन दी है, इस गांव के बेटे और बेटियों में अभी भी बहुत संभावनाएं है। अगर सारा गांव एकजुट होकर भाईचारे व परस्पर सहयोग से गांव को उच्च मुकाम पर ले जाने की ठान ले तो पन्नीवाला मोरीका पूरे प्रदेश के लिए एक उदाहरण बन सकता है। इससे पूर्व उद्घाटन स्तर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह गदराना और सरपंच प्रतिनिधि सुखमंदर सिंह सरां ने टॉस के माध्यम से टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। प्रथम टॉस पंजाब की रूलदुवाला टीम ने जीता और गेंदबाजी करने की ठानी, इस मैच में जस्सी बागवाली को हराकर रूल्दूवाला टीम विजेता रही, दूसरा मैच जयसिंह वाला तथा फुल्लो खेरी की टीम में हुआ जिसमें टीम जयसिंह विजेता रही। तीसरा मैच ओढ़ां तथा नसीबपुरा की टीम के मध्य हुआ जिसमें नसीबपुर की टीम ने बाजी मारी। चौथा मैच भुल्लरवाला और च_ेवाला की टीमों में हुआ और टीम भुल्लरवाला ने जीत हासिल की। समाचार लिखे जाने तक के मध्य मैच चल रहे थे।
फोटो डीडी-2
गांव पन्नीवाला मोरिका में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित पांच दिवसीय अंर्तरराजीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके लायंस कल्ब संगठन के प्रांतीय मुख्य संरक्षक सतीश जग्गा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर मुक्ख्यातिथि सतीश जग्गा ने खिलाडिय़ों व दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ युवा ही सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है और यह खेल समारोह युवाओं को शारीरिक एंव मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में मुख्य भूमिका निभाकर, परोक्ष रूप से राष्ट्र निर्माण में सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट तो ऐसा खेल है की जो केवल तन और मन को ही फिट नहीं रखता बल्कि अगर कॅरियर के रूप में अपनाया जाए तो धन अर्जन का स्त्रोत भी है। पन्नीवाला मोरिका वो गाँव है जिसने वीरेंद्र सिंह सरां जैसा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टार तथा किरणजीत कौर जैसी अंतर्राष्ट्रीय योगा चैंपियन दी है, इस गांव के बेटे और बेटियों में अभी भी बहुत संभावनाएं है। अगर सारा गांव एकजुट होकर भाईचारे व परस्पर सहयोग से गांव को उच्च मुकाम पर ले जाने की ठान ले तो पन्नीवाला मोरीका पूरे प्रदेश के लिए एक उदाहरण बन सकता है। इससे पूर्व उद्घाटन स्तर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह गदराना और सरपंच प्रतिनिधि सुखमंदर सिंह सरां ने टॉस के माध्यम से टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। प्रथम टॉस पंजाब की रूलदुवाला टीम ने जीता और गेंदबाजी करने की ठानी, इस मैच में जस्सी बागवाली को हराकर रूल्दूवाला टीम विजेता रही, दूसरा मैच जयसिंह वाला तथा फुल्लो खेरी की टीम में हुआ जिसमें टीम जयसिंह विजेता रही। तीसरा मैच ओढ़ां तथा नसीबपुरा की टीम के मध्य हुआ जिसमें नसीबपुर की टीम ने बाजी मारी। चौथा मैच भुल्लरवाला और च_ेवाला की टीमों में हुआ और टीम भुल्लरवाला ने जीत हासिल की। समाचार लिखे जाने तक के मध्य मैच चल रहे थे।
फोटो डीडी-2
No comments:
Post a Comment