
डबवाली (सुखपाल )।
गुरु गोबिंद सिंह विश्वविद्यालय दिल्ली के प्राध्यापक डा. अमित चन्ना ने जनसंचार के क्षेत्र में विद्यार्थियों को रोजगार के अनेक ऐसे अवसरों से अवगत करवाया जो हमारे रोजमर्रा के व्यवहारिक जीवन से जुड़े हुए है। इसके अतिरिक्त सामाजिक माध्यम वेबपंस उमकपंद्ध का सीमित दायरे से बाहर निकलकर सदुपयोग करके अपने समय का लाभ उठाने का भी सुझाव दिया। वहीं वृत्त चित्र; कवबनउमदजंतल पिसउद्धं के माध्यम से अनेक पक्षों को सामने लाकर आर्थिक लाभ प्राप्त करने की सलाह भी दी। मीडिया की दुर्दशा के कारणों पर भी प्रकाश डाला तथा नई एवं रोचक जानकारी प्रदान की। प्राचार्य डा. सुरेंदर सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर डा. अमित चन्ना को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा विभागाद्यक्ष डा. भारत भूषण को सफल आयोजन पर बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को इस महत्वपूर्ण संभाषण से प्रेरणा लेकर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इस अवसर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण मौजूद रहे।
गुरुनानक महाविद्यालय में स्नातकोत्तर हिंदी विभाग द्वारा मीडिया में रोजगार की संभावनाएं विषय पर गोष्ठि करवाई गई। विभागाध्यक्ष डा. भारत भूषण ने सभी का अभिन्दन करते हुए विषय के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।
फोटो डीडी-2
No comments:
Post a Comment