विकास कार्यो में आ रही बाधाओं को उच्चाधिकारियों को करवाया अवगत


डबवाली (सुखपाल )।  नगरपरिषद के माध्यम से शहर में होने वाले विकास कार्यों में बार-बार उत्पन्न हो रही बाधा को लेकर नगर परिषद अध्यक्षा सुमन जोईया व पार्षद वनोद बांसल ने स्थानीय शहरी निकाय हरियाणा पंचकुला को  मिले और उन्हे समस्याओं से अवगत करवाया।  जिसमें सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु वाहनों के लिये चालक आदि की व्यवस्था करने,विकास कार्यो मे आ रही बाधाओं को दूर करने व तकनीकी स्टाफ  की स्थाई नियुक्ति बारे सहित शहर मे लाईट व्यवस्था को दुरूस्त करने आदि मुद्दे उनके समक्ष रखे।  निदेशक महोदय के आदेशानुसार इस बारे मे चीफ  इंजीनियर, कार्यकारी अभियन्ता से भी तकनीकी विकास कार्यो के बारे मे विस्तार से चर्चा हुई। सीएम अनाउंसमैंट संख्या 20376 के अन्तर्गत आने वाले कार्यो के टैंडर कर दिए गए हंै किंतु अभी तक सीएम अनाउंसमैंट के खाते से नगरपरिषद मंडी डबवाली को कोई राशि नहीं मिल पाई है। इस बारे में निदेशक ने यह आदेश दिया कि नगरपरिषद द्वारा किये गये टैंडरों व वर्क आर्डर की प्रतियां मुख्यालय मे भिजवाई जाएं, उसके उपरान्त यह राशि प्रदान कर दी जाएगी। लाईट के संबंध में यह निर्देश दिये कि पूरे शहर की लाईटों का प्राकलन तैयार करके जिसमें सीएफएल को एलईडी से बदलने व खाली पोलों पर नई एलईडी लगाने का प्राकलन तैयार करके मुख्यालय में भेजा जाए तदोपरान्त निदेशालय द्वारा नगरपरिषद को टैंडर करने की प्रशासनिक व तकनीकी अनुमति दे दी जाएगी। नगरपरिषद के खाली पड़े पदों को 15 से 20 दिन के अन्दर भरने का आश्वासन दिया तथा नगरपरिषद मे आ रही समस्याओं का जल्दी ही निदान करने का भी आश्वासन दिया गया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई