कॉलोनी एरिया में सक्रिय आवारागर्द लड़कों पर अंकुश लगाने के लिए महिला पुलिस थाना में दी शिकायत

डबवाली।
रामनगर कॉलोनी के लोगों ने महिला पुलिस थाना में शिकायत देकर लवकुश पार्क, श्री राम पार्क व आसपास की गलियों में लड़कों की बढ़ती आवारागर्दी पर अंकुश लगाने की मांग की है। शिकायत में पूर्व पार्षद लवली मेहता, नरेश मिढ़ा, अमन चुघ, रवि, विनोद मेहता, डा. डीडी सचदेवा, डा. गिरीश मेहता, गुलशन चावला, अशोक सिड़ाना ने बताया कि रामनगर कॉलोनी एरिया में कई कोचिंग सेंटर होने के कारण पूरे शहर से छात्राओं को आना जाना पड़ता है। लेकिन गलत किस्म के लड़के भी अक्सर शाम के समय सक्रिय हो जाते हैं और कई बार लड़कियों पर भद्दे कमेंट भी करते हैं। छेड़छाड़ की अनेक घटनाएं भी हुई है लेकिन बार-बार कहे जाने के बावजूद भी लड़के बाज नहीं आते। उलटे बुलेट मोटरसाइकिल लेकर तेज पटाखे छोड़ते हुए गलियों से निकल जाते हैं और लोगों को परेशान करते हैं। कई स्थानों पर झुंड बनाकर खड़े रहते हैं। मना करने पर लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। इन आवारागर्द लड़कों के कारण मौहल्ले के लोगों खासकर महिलाओं/लड़कियों में भय का माहौल बना रहता है। उन्होंने महिला थाना प्रभारी से अनुरोध किया कि राम नगर कॉलोनी क्षेत्र में महिला पुलिस की गश्त शुरू की जाए ताकि आवारागर्द लड़कों पर नकेल कसी जा सके। शहर में महिला थाना खुलने से मौहल्ले की महिलाओं भी उम्मीद बंधी है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर उन्हें भय के माहौल से मुक्ति दिलाएंगी ताकि वे कहीं भी भयमुक्त होकर आ-जा सकें। इस शिकायत की प्रतिलिपि थाना शहर प्रभारी कैलाश चंद्र को भी दी गई है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस जल्द कार्रवाई करेगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई