लायंस कल्ब आस्था ने लगाया मधुमेह व रक्तचाप जांच शिविर

डबवाली।
लायंस कल्ब आस्था मंडी डबवाली आस्था गौशाला परिसर में नि:शुल्क शुगर व रक्तचाप जांव शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में डा. लायन मयूर गर्ग व उनकी टीम ने लगभग 100 मरीजों की जांच की और इससे बचने के उपाय बताए। इस शिविर में प्रधान लायन राजेन्द्र जैन, सचिव अशोक सिंगला, जनपथ अधिकारी मुकेश-सुधा कामरा, लायंस पे्रम गोयल, विकास जिंदल, राजेन्द्र छाबड़ा, अजय गर्ग, मदन गर्ग व बोम्बे हस्पताल के लैब तकनिशियप राधे राम व दिलावर सिंह ने सेवाएं दी। लायन प्रधान ने बताया कि इस तरह का शिविर प्रत्येक माह में लगाया जाएगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई