10 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान संगठन के बैनर तले जुटेंगे किसान
#dabwalinews
राष्ट्रीय किसान संगठन द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक 10 दिसंबर को सुबह 10 बजे तहसील कांप्लेक्स में बुलाई गई है। इसमें सरकार के खिलाफ आंदोलन को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी।संगठन के प्रदेशाध्यक्ष जसवीर ¨सह भाटी ने बताया कि किसानों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर कई बार धरने दिए गए लेकिन सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की। खरीफ 2017 फसल का बीमा क्लेम किसानों को सभी किसानों को नहीं मिला है इनमें से 77 गांवों का तो सरकार ने नाम ही काट दिया है जबकि उन गांव में भी बहुत नुकसान हुआ था। बहुत से किसानों को बीमा राशि बैंक से काट लेने के बाद भी अभी तक नहीं मिली है। उन्होंने कहा इसके अलावा नरमा खरीद में किसान के साथ लूट लगातार जारी है। सीसीआई बाजार में नरमा खरीद के लिए सिरसा की किसी मंडी में नहीं आई। धान पराली को लेकर किसानों को भारी जुर्माने करने के बाद कुछ गांवों के प्रशासनिक कार्य पर रोक लगा दी है, सरपंचों को सस्पेंड कर दिया गया है पटवारी और नंबरदारों को नोटिस दिए गए हैं। नहरी पानी के लिए टेल पर स्थित अनेक गांव अभी भी पानी के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी समस्याओं व मांगों को लेकर 10 दिसंबर की मी¨टग में चर्चा की जाएगी।इस अवसर पर लीलाधर बलिहारा, मिठ्ठू कंबोज, जयदयाल मैहता, मलकीत ¨सह मान, देवेंद्र भोभिया, वकील बराड़, गुरतेज ¨सह मसीतां, राजा राम रिसालियाखेड़ा, जगसीर ¨सह फुल्लो, बलजीत ¨सह, लख¨वद्र ¨सह अलीकां, राकेश नेहरा, साधु ¨सह नीलियांवाली, गुरनाम ¨सह हैबुआना, चरणजीत ¨सह देसूजोधा, शिवचरण ¨सह आदि साथ थे।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment