पंजाब में पंचायत चुनाव से पहले हरियाणा पुलिस ने पकड़ी 414 पेटी शराब
डीएसपी डबवाली किशोरी लाल ने अपने कार्यालय में आयोजित एक प्रैस कांफ्रेंस के दौरान । उन्होंने बताया कि
आगामी दिनों में पंजाब प्रदेश में होने वाले पंचायती चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। डबवाली शहर के साथ सटे पंजाब क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई है। पंजाब क्षेत्र के समीप पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है ताकि कोई असमाजिक तत्व शहर की सीमा में दाखिल न हो सके। उन्होंने बताया कि इसमें उन्हें सफलता भी मिली है कि इन नाकों पर बीती रात्रि एक स्वराज टै्रक्टर पर डबवाली से पन्नीवाला मोरिका की तरफ ले जाई जा रही अवैध देसी व अंग्रेजी शराब की करीब 414 पेटी शराब बरामद की है। टै्रक्टर चालक रामां मंडी थाना के अंतर्गत आने वाले पंजाब के गांव जज्जल निवासी बलकार सिंह पुत्र राणा सिंह को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि में इसके अन्य साथियों और शराब कहां से कहां ले जाई जा रही थी। इसके बारे में जानकारी लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ताकि डबवाली शहर व जिला सिरसा को नशामुक्त किया जा सके।
No comments:
Post a Comment