हाईकोर्ट द्वारा 1984 के सिख दंगों के दोषी को सजा सुनाए जाने का सिख संगतों ने किया स्वागत

#dabwalinews
डबवाली-
सिख संगतों की एक बैठक सोमवार को गुरूद्वारा कलगीधर सिंह सभा में मलकीत सिंह खालसा की अध्यक्षता में हुई। इसमें समूह संगतों ने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा 1984 के सिख दंगों (नस्लकुशी)के दोषी सज्जन कुमार व साथियों को उम्र कैद की सजा सुनाए जाने का स्वागत करते हुए अदालत का धन्यवाद किया गया। संगतों ने इस मामले में एचएस फूलका द्वारा की गई मेहनत के लिए उनका भी धन्यवाद किया जिसके कारण सिखों के कातिलों को सजा हो पाई। इसके साथ ही संगतों ने दिल्ली सरकार व केंद्र सरकार से यह भी मांग की कि बाकी रह गए केस भी खोले जाएं और दोषियों को उचित सजा दिलाई जाए। वक्ताओं ने कहा कि इंसाफ मिलने में 34 साल का लंबा समय लगा लेकिन चाहे देर से ही सही कानून ने अपना सही फैंसला दिया। इस मौके पर जसवीर सिंह भाटी, सज्जन सिंह जिलेदार, ज्ञानी ज्ञान सिंह, नरपत सिंह बिट्टु, गुरदीप सिंह बनवाला, बलविंद्र सिंह, सुरजीत सिंह नंगला, सुरिंद्र सिंह, गुरतेज सिंह, सुखदेव सिंह शेरगढ़, बघेल सिंह, सुखदेव सिंह गरचा, मा. हरनेक सिंह, सतपाल सिंह सत्ता, सुरजीत सिंह प्रधान व बाबा बुढ़ा जी ग्रंथी सभा के समूह आदि  मैंबर उपस्थित थे। 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई