इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनावी नतीजे जैसा ही माहौल रहा तो बीजेपी को लोकसभा चुनावों में नुक़सान उठाना पड़ सकता है.
अख़बार में छपे विश्लेषण की मानें तो अगर 2019 में इन तीन राज्यों में बीजेपी 31 सीटें खो सकती है. 2014 में हुए चुनावों में इन तीन राज्यों में बीजेपी ने 65 में से 62 सीटें जीती थीं.
हालांकि बीजेपी भले ही बड़ी पार्टी बनकर न उभरी हो लेकिन सीटों के लिहाज़ से राजस्थान और मध्य प्रदेश में पार्टी का प्रदर्शन बहुत ख़राब नहीं रहा है.
अमर उजाला ने भी ऐसा ही एक विश्लेषण छापा है. इसके मुताबिक़, पांच राज्यों के ताज़ा नतीजों को 2014 के लोकसभा चुनाव की रौशनी में देखें तो बीजेपी को 40 सीटों का नुक़सान उठाना पड़ सकता है.
इन राज्यों में लोकसभा की 83 सीटें हैं. बीजेपी के पास इनमें से 63 सीटें हैं. 2019 में लोगों ने ऐसे ही मतदान किया तो बीजेपी के पास कुल 83 में से बीस सीटें बचेंगी.
source BBC
No comments:
Post a Comment