धारा 302 तहत एक गिरफ्तार
डीएसपी डबवाली किशोरी लाल ने अपने कार्यालय में आयोजित एक प्रैस कांफ्रेंस के दौरान । उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि बीती 28 नवंबर, 2018 को गांव खुइयां मलकाना में हुए आपसी झगड़े में घायल कुलदीप सिंह पुत्र मंगत राम ने बीते दिवस उपचार के दौराम दम तोड़ दिया। इसके आरोपी गोना पुत्र केवल सिंह वासी खुइयां मलकाना को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त मामले की जांच करते हुए सदर थाना डबवाली में धारा 323, 341 तथा 506 आईपीसी के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया था। चूंकि अब घायल कुलदीप की मौत हो चुकी है। इसलिए धारा 302 भी जोड़ दी गई है। शनिवार को आरोपी युवक गोना को अदालत में पेश किया जाएगा।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment