बाल मंदिर स्कूल का 43वां वार्षिक पारितोषित विरतरण समारोह आयोजित

बच्चों की प्रतिभा देख गदगद हुए मेहमान 

#dabwalinews
डबवाली ।
बाल मंदिर के परिसर में 43वां अभिभावक दिवस एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर होईकोर्ट के न्यायमूर्ति राज शेखर व श्रीमती अत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि फाजिल्का के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायधीश विजय कुमार, रितू सिंह, मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार बतौर बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्यों व प्रिंसीपल एसके कौशिक ने अतिथियों का स्वागत करने के उपरांत विज्ञान प्रदर्शनी एवं लाइबे्ररी का निरिक्षण करवाया। जिसकी मेहमानों ने जमकर सराहना की। इसके उपरांत स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रिंसीपल एके कौशिक ने अमूल्य विचारों के साथ विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों की उपलब्धियों के साथ विद्यालय की आधारभूत संरचना एवं विद्यालय की प्रगति पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्यातिथि राजेश्वर अत्री ने वाषिकोत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा सुव्यवस्थित, सुसंस्कारित, आश्चर्यजनक सांस्कृतिक कार्यक्रम पहले कभी नहीं देखा। उन्होंने विद्यालय की प्रबंधक समिति, प्रिंसीपल, अध्यापकगण एवं प्रतिभागियों की जमकर प्रशंसा की। प्रबंधक समिति के उपाध्यक्ष्य नीरज जिंदल नेे मुख्यातिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के निर्देशक संजीव शाद की अवर्णनीय प्रतिभा एवं कौशल की प्रशंसा करते हुए उनका भी आभार व्यक्त किया। मंच संचालन पवन वर्मा, गगनदीप कौर एवं छात्र खुशविंदर कुमार, चंादनी बांसल, किरण व हसनदीप सिंह ने बेखूबी किया। इस अवसर पर प्र्रबंधक समिति की अध्यक्षता पुष्पा जिंदल, उपाध्यक्ष नीरज जिंदल, महासचिव एसके दुआ, बाल वाटिका प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अरूण जिंदल, रविन्द्र गर्ग, अनिल गोयल, सुदर्शन मित्तल, तरसेम ङ्क्षजदल, रविन्द्र गर्ग, पे्रम सेठी, सुरेश जिंदल, सुरेन्द्र बांसल, डा. जेएस हरचंद, कंचन हरचंद, शशि प्रभा अग्रवाल, डा. मेहेश बांसल, राज कुमार गर्ग सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई