663 लोगों ने रक्तदान कर अग्निकांड दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि
#dabwalinews
डबवाली।
चौटाला रोड पर स्थित निरंकारी भवन में 23 वर्ष पूर्व डबवाली में हुए भीष्ण अग्निकांड में शहीद हुए 442 दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शहर की सामाजिक संस्थाओं ने संयुक्त रूप से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डबवाली के वासियों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए 663 यूनिट रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रक्त संग्रहीत करने का कार्य रेड क्रॉस सोसायटी सिरसा, पुरोहित ब्लॅड बैंक श्रीगंगानगर, मित्तल होस्पिटल एंड ब्लॅड बैंक मोगा, गोयल ब्लॅड बैंक बठिंडा एवं मित्तल हेल्थ केयर एंड ब्लॅड बैंक संगरूर सहित पांच टीमों ने किया। विशेष तौर पर डबवाली के एसडीएम सुरिंद्र बेनीवाल, जिला परिषद के सदस्य आदित्य देवी लाल ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए ब्लॅड डोनेट किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता कुलदीप गदराना, गुरदीप कामरा, भाजपा के सतीश जग्गा, चेयरमैन बलदेव सिंह मांगेआना, समाजसेवी राकेश शर्मा, बैंक अधिकारी परमजीत कौचर, एसएमओ डॉ. एमके भादू, अश्विनी शर्मा, देव कुमार शर्मा, युद्धवीर रंगीला, राकेश बब्बर, रविंद्र बबलु, मनोज शर्मा,सुरजीत मान, राज बहादुर मोगा, इंद्रजीत शर्मा मारूति, एडवोकेट जोशी, सतभूषण ग्रोवर, वेद कालड़ा, जेएस टेलर, भारत भूषण वधवा, वेद प्रकाश भारती, राहुल धमीजा, गुरदीप हैप्पी मौजूद थे। डॉ. मथरा दास चलाना ने सभी साथियों का धन्यवाद किया।
डबवाली।
चौटाला रोड पर स्थित निरंकारी भवन में 23 वर्ष पूर्व डबवाली में हुए भीष्ण अग्निकांड में शहीद हुए 442 दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शहर की सामाजिक संस्थाओं ने संयुक्त रूप से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डबवाली के वासियों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए 663 यूनिट रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रक्त संग्रहीत करने का कार्य रेड क्रॉस सोसायटी सिरसा, पुरोहित ब्लॅड बैंक श्रीगंगानगर, मित्तल होस्पिटल एंड ब्लॅड बैंक मोगा, गोयल ब्लॅड बैंक बठिंडा एवं मित्तल हेल्थ केयर एंड ब्लॅड बैंक संगरूर सहित पांच टीमों ने किया। विशेष तौर पर डबवाली के एसडीएम सुरिंद्र बेनीवाल, जिला परिषद के सदस्य आदित्य देवी लाल ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए ब्लॅड डोनेट किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता कुलदीप गदराना, गुरदीप कामरा, भाजपा के सतीश जग्गा, चेयरमैन बलदेव सिंह मांगेआना, समाजसेवी राकेश शर्मा, बैंक अधिकारी परमजीत कौचर, एसएमओ डॉ. एमके भादू, अश्विनी शर्मा, देव कुमार शर्मा, युद्धवीर रंगीला, राकेश बब्बर, रविंद्र बबलु, मनोज शर्मा,सुरजीत मान, राज बहादुर मोगा, इंद्रजीत शर्मा मारूति, एडवोकेट जोशी, सतभूषण ग्रोवर, वेद कालड़ा, जेएस टेलर, भारत भूषण वधवा, वेद प्रकाश भारती, राहुल धमीजा, गुरदीप हैप्पी मौजूद थे। डॉ. मथरा दास चलाना ने सभी साथियों का धन्यवाद किया।
No comments:
Post a Comment