डॉ. केवी सिंह का 71वां जन्म दिवस जनकल्याण के कार्य करते हुए मनाया
डबवाली
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह का 71वां जन्म दिवस जनकल्याण के कार्य करते हुए मनाया। इस दौरान नंदीशाला में पहुंचकर डा. केवी सिंह ने सवामनी करवाई व पशुओं के हरे चारे व अन्य व्यवस्थाओं के लिए 31 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया। इसके अलावा चौटाला रोड़ पर स्थित कुष्ट आश्रम में भी कुष्ठ रोगियों के लिए लंगर लगाया और उनमें फल भी वितरित किए।
वहीं, देर शाम को शहर के निजी होटल में आयोजित जन्मदिवस कार्यक्रम शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। डा. केवी सिंह ने केक काटने की रस्म अदा करने उपरांत सभी से जन्मदिवस की बधाइयां स्वीकार की। इस अवसर पर संबोधन के दौरान डा. केवी सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर में सबसे अधिक जरूरत इस बात की है कि समाज में सभी वर्गों के लोग आपस में प्रेम व भाईचारे के साथ रहें। समाज में सद्भाव का माहौल बना रहेगा तभी हम खुशहाल रह पाएंगे। आज सबसे बड़ा मुद्दा ये है कि हम सांप्रदायिक ताकतों की राजनीति में न उलझें और विकास को लेकर ही आगे बढ़ें। इसी में शहर व देश की वास्तविक तरक्की संभव है। उन्होंने कहा कि वर्षों पूर्व डबवाली शहर में अनेक उद्योग धंधे थे और विकास का दौर गति पर था। लेकिन आज यहां उद्योग धंधे नही है। नए उद्योग स्थापित होना तो दूर पुराने उद्योग भी बंद हो चुकें हैं। इसका कारण है कि डबवाली का नेतृत्व ठीक हाथों में नहीं रहा। ऐसी पार्टी के हाथों में रहा जो हमेशा अपने परिवार को बढ़ावा देती रही। सवाल यह है कि हम लोग फैंसला ठीक नहीं करते। उन्होंने कहा कि नुमाइंदा किसी भी पार्टी का चुना जाए लेकिन उसकी नीयत ठीक होनी चाहिए और काम करवाने का तजुर्बा भी हो। डा. केवी सिंह ने कहा कि उन्होंने अपनी कलम से कभी किसी का बुरा करने का प्रयास नहीं किया और उनके पास जो भी ताकत रही उससे लोगों का भला किया और विकास को हमेशा प्रमुखता दी। आगे भी वे इसी प्रकार कार्य करते रहने के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने जन्म दिवस पर आशीर्वाद देने केलिए बुजर्गों व शुभकामनाओं के लिए युवाओं व अन्य सभी लोगों का आभार जताया। इस अवसर पर सीनियर सिटीजन वैल्फेयर एसोसिएशन, भारत विकास परिषद, वरच्युस क्लब, लायंस क्लब, अग्रवाल महासभा, आढती एसोसिएशन, कपड़ा विक्रेता यूनियन, जीटी रोड़ एसोसिएशन, बार एसोसिएशन, धानक समाज, महाश्य समाज, नौजवान नंदीशाला सेवा समिति, रिक्शा यूनियन, कांग्रेस सेवादल, मिड डे मील वर्करस यूनियन व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह का 71वां जन्म दिवस जनकल्याण के कार्य करते हुए मनाया। इस दौरान नंदीशाला में पहुंचकर डा. केवी सिंह ने सवामनी करवाई व पशुओं के हरे चारे व अन्य व्यवस्थाओं के लिए 31 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया। इसके अलावा चौटाला रोड़ पर स्थित कुष्ट आश्रम में भी कुष्ठ रोगियों के लिए लंगर लगाया और उनमें फल भी वितरित किए।
वहीं, देर शाम को शहर के निजी होटल में आयोजित जन्मदिवस कार्यक्रम शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। डा. केवी सिंह ने केक काटने की रस्म अदा करने उपरांत सभी से जन्मदिवस की बधाइयां स्वीकार की। इस अवसर पर संबोधन के दौरान डा. केवी सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर में सबसे अधिक जरूरत इस बात की है कि समाज में सभी वर्गों के लोग आपस में प्रेम व भाईचारे के साथ रहें। समाज में सद्भाव का माहौल बना रहेगा तभी हम खुशहाल रह पाएंगे। आज सबसे बड़ा मुद्दा ये है कि हम सांप्रदायिक ताकतों की राजनीति में न उलझें और विकास को लेकर ही आगे बढ़ें। इसी में शहर व देश की वास्तविक तरक्की संभव है। उन्होंने कहा कि वर्षों पूर्व डबवाली शहर में अनेक उद्योग धंधे थे और विकास का दौर गति पर था। लेकिन आज यहां उद्योग धंधे नही है। नए उद्योग स्थापित होना तो दूर पुराने उद्योग भी बंद हो चुकें हैं। इसका कारण है कि डबवाली का नेतृत्व ठीक हाथों में नहीं रहा। ऐसी पार्टी के हाथों में रहा जो हमेशा अपने परिवार को बढ़ावा देती रही। सवाल यह है कि हम लोग फैंसला ठीक नहीं करते। उन्होंने कहा कि नुमाइंदा किसी भी पार्टी का चुना जाए लेकिन उसकी नीयत ठीक होनी चाहिए और काम करवाने का तजुर्बा भी हो। डा. केवी सिंह ने कहा कि उन्होंने अपनी कलम से कभी किसी का बुरा करने का प्रयास नहीं किया और उनके पास जो भी ताकत रही उससे लोगों का भला किया और विकास को हमेशा प्रमुखता दी। आगे भी वे इसी प्रकार कार्य करते रहने के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने जन्म दिवस पर आशीर्वाद देने केलिए बुजर्गों व शुभकामनाओं के लिए युवाओं व अन्य सभी लोगों का आभार जताया। इस अवसर पर सीनियर सिटीजन वैल्फेयर एसोसिएशन, भारत विकास परिषद, वरच्युस क्लब, लायंस क्लब, अग्रवाल महासभा, आढती एसोसिएशन, कपड़ा विक्रेता यूनियन, जीटी रोड़ एसोसिएशन, बार एसोसिएशन, धानक समाज, महाश्य समाज, नौजवान नंदीशाला सेवा समिति, रिक्शा यूनियन, कांग्रेस सेवादल, मिड डे मील वर्करस यूनियन व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment