भाजपा का जनाधार हुआ समाप्त, इनेलो लड़ रही अस्तित्व की लड़ाई -:गदराना

कुलदीप गदराना ने गांव जंडवाला बिश्नोईया में किया जनसंपर्क

डबवाली 22 दिसम्बर।
हरियाणा में चार वर्ष के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने प्रदेश में केवल उत्सव मनाने में ही व्यतीत कर दिए और विकास व रोजगार की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जिसके कारण आमजन स्वयं को ठगा महसूस कर रहा है। यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव कुलदीप सिंह गदराना ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर के निर्देशानुसार‘घर-घर कांग्रेस’ अभियान के तहत  डबवाली के गांव जंडवाला बिश्नोईया में जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जहां भाजपा से आमजन का मोह भंग हो चुका है तो वहीं इनेलो दो भागों में बंटकर अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। कुलदीप गदराना ने अभय सिंह चौटाला द्वारा मायावती को प्रधानमंत्री व स्वयं को हरियाणा का सीएम बनाने वाले बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इनेलो पार्टी लोकसभा में हरियाणा की 10 सीटों में से एक भी सीट जीतने की स्थिति में नहीं है और ऐसे में बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के सपने  देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के अन्य इलाकों में तो क्या डबवाली विधानसभा से भी अपना वजूद खो चुकी है।अब जनता इनकी नीयत और नीति को अच्छी तरह समझ चुकी है।
कुलदीप गदरना ने शनिवार के इस जनसंपर्क अभियान का आगाज जंडवाला बिश्नोईया की गौशाला से गऊओ की सेवा करके आरंभ किया। गदराना ने ग्रामाीणों को भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उनके साथ राजेश बिशनोई,भीम सैन,कृष्ण,सिकंदर,रवि,भाला राम सुबेग सरपंच दीवान खेड़ा, साजन राणा,बलवीर कैथ,अमन बराड़, राजेश,विनोदबिशनोई, अफरीदी, भावुक बिशनोई, रेशम सरपंच माखा, सतपाल ठेकेदार,मिलन कंबोज, खुशकरण मेंबरसहित अन्य काग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई