जमकर उड़ाई जा रही नियम कायदों की धज्जियां
#dabwalinews.com
डबवाली ।
शहर में मिट्टी व राख आदि भरकर सडक़ों व गलियों में धड़ल्ले से जहां टै्रक्टर ट्रालियां दौड़ रही है तो वहीं ओवरलोडिंग वाहन मुख्य मार्गों पर दौड़ते हुए दुघर्टनाओं को दावत देते हुए सरेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर यातायात पुलिस केवल दो पहिया वाहन चालकों चालान काटकर अपने कर्तव्य की इतिश्री करने में जुटी है। सभी नियमों को ताक पर रखकर इन दिनों मिट्टी,रेता व सीमेंट आदि से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियां शहर में खूब दौड़ रहीं हैं। इन ट्रैक्टर-ट्रालियों से जहां सडक़ हादसे की आशंका बनी रहती है ,वहीं राहगीर व दुपहिया वाहन ट्राली से उडऩे वाली धूल-मिट्टी से परेशान रहते हैं। प्रशासन द्वारा नियमों को तोडऩे वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के केवल खोखले दावे ही किए जाते हैं।
शहर में इन दिनों जगह-जगह यातायात पुलिस द्वारा नाके लगाकर और दो पहिया वाहन चालकों के चालान काटकर सडक़ सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के दावे भले ही किए जा रहे हों, लेकिन इन सबके बावजूद नियमों की अवहेलना आम है। बात मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली बात की जाए तो इनसे आम आदमी, राहगीर व वाहन चालक परेशान हैं। मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को न तो तिरपाल से ढका जाता और न ही इन पर पानी से छिडक़ाव किया जाता। ऐसे में राहगीर व दुपहिया वाहनों पर मिट्टी के कण उनकी आंखों में गिरते रहते हैं, जिसके चलते उनके साथ कभी भी हादसा होने की आशंका बनी रहती है।
डबवाली ।
शहर में मिट्टी व राख आदि भरकर सडक़ों व गलियों में धड़ल्ले से जहां टै्रक्टर ट्रालियां दौड़ रही है तो वहीं ओवरलोडिंग वाहन मुख्य मार्गों पर दौड़ते हुए दुघर्टनाओं को दावत देते हुए सरेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर यातायात पुलिस केवल दो पहिया वाहन चालकों चालान काटकर अपने कर्तव्य की इतिश्री करने में जुटी है। सभी नियमों को ताक पर रखकर इन दिनों मिट्टी,रेता व सीमेंट आदि से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियां शहर में खूब दौड़ रहीं हैं। इन ट्रैक्टर-ट्रालियों से जहां सडक़ हादसे की आशंका बनी रहती है ,वहीं राहगीर व दुपहिया वाहन ट्राली से उडऩे वाली धूल-मिट्टी से परेशान रहते हैं। प्रशासन द्वारा नियमों को तोडऩे वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के केवल खोखले दावे ही किए जाते हैं।
शहर में इन दिनों जगह-जगह यातायात पुलिस द्वारा नाके लगाकर और दो पहिया वाहन चालकों के चालान काटकर सडक़ सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के दावे भले ही किए जा रहे हों, लेकिन इन सबके बावजूद नियमों की अवहेलना आम है। बात मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली बात की जाए तो इनसे आम आदमी, राहगीर व वाहन चालक परेशान हैं। मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को न तो तिरपाल से ढका जाता और न ही इन पर पानी से छिडक़ाव किया जाता। ऐसे में राहगीर व दुपहिया वाहनों पर मिट्टी के कण उनकी आंखों में गिरते रहते हैं, जिसके चलते उनके साथ कभी भी हादसा होने की आशंका बनी रहती है।
आदेशों की नहीं कोई परवाहमिट्टी की ढुलाई करने वाले ट्रैक्टर-ट्रालियों को तिरपाल से ढक कर प्रशासन ने चलाने के आदेश किए हैं, लेकिन प्रशासन के नियमों को भी चालकों द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। मिट्टी से भरे वाहन को या तो तिरपाल से ढका जाए या इन पर पानी का छिडक़ाव किया जाए। लेकिन इसके बावजूद ऐसे वाहन सडकों पर सरपट दौड़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शहर के मुख्य मार्गों पर ओवरलोडिड वाहनों की तादाद भी लगातार बढ़ती जा रही है और ये ओवरलोडिड वाहन सडक़ हादसों को जन्म दे रहे हैं।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment