हर दिन अपने आप में एक इतिहास समेटे हुए हैं जिसकी जानकारी हमारी बौद्धिक शख्सियत को निखारती है - जग्गा
लायंस क्लब ने अक्स उत्थान केंद्र में बच्चों को जूते एंव जुराबे प्रदान कीं।
#dabwalinews
#dabwalinews
लायंस क्लब अक्स द्वारा चौहान नगर में स्थित उत्थान केंद्र में प्रेरणा दिवस का आयोजन हुआ। जहां क्रिसमस त्योहार के साथ साथ बच्चों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई वहीं दिसंबर माह में गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादो द्वारा दी गई शहादत को याद करते हुए कृतज्ञता भाव से उन्हें नमन किया गया। पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह और महाराजा सूरजमल की पुण्यतिथि पर उनके जीवन के बारे में भी बच्चों को अवगत करवाया गया। लायंस क्लब संगठन के प्रांतीय मुख्य संरक्षक तथा राजकीय कष्ट निवारण एवं लोक संपर्क समिति के सदस्य सतीश जग्गा ने कार्यक्रम के उद्घाटन उपरांत अपने संबोधन में कहा कि हर दिन अपने आप में एक इतिहास समेटे हुए हैं जिसकी जानकारी हमारी बौद्धिक शख्सियत को निखारती है और आज का दिन भी कई अच्छी बुरी घटनाओं को अपनी चिरस्मृतिओं में समेटे हुए है।
उन्होने कहा कि यह भारतीय संस्कृति और सभ्यता की विशेषता ही है कि यहां हर धर्म का मान-सम्मान किया जाता है, समूचा विश्व चाह कर भी ऐसा तरीका नहीं ढूंढ सकता जिससे गुरु गोविंद सिंह जी और चारों साहिबजादो की कुर्बानियों का ॠण हम उतार सके, लेकिन उनके दिखाए मार्ग पर प्रतिबद्धता के साथ चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धा होगी। श्री जग्गा ने बच्चों से बात करते हुए कहा कि सांता क्लॉज़ 365 दिन में एक बार आकर आप की मांगें पूरी कर आपको गिफ्ट देते हैं लेकिन साल के 364 दिन आपके माता पिता हैं जो आपकी हर उम्मीद और मांग को पूरा करने के लिये भुखे-प्यासे रहकर भी भरसक प्रयत्न करते हैं, ऐसे में मां बाप के मान-सत्कार में बच्चों की ओर से कही कोई कमी नहीं आनी चाहिए और बुजुर्ग अवस्था में मां बाप की सेवा करके इस ॠण को उतारने का प्रयत्न करना चाहिए । इस अवसर पर संस्था की ओर से अक्स उत्थान केन्द्र में पढ़ने वाले 95 बच्चों को जुराबें व जूते प्रदान किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता अक्स प्रधान मुकेश गोयल ने की तथा मंच संचालन संगठन के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शमिंदर मिगलानी ने किया। अतिथियों का स्वागत केंद्र संचालिका रत्ना कोछड़ ने किया और अंत में आभार अक्स सचिव डॉ. सुनील नंदकानी ने किया। कार्यक्रम का आगाज़ विद्यार्थी निर्मला, रानी और ममता द्वारा ईश वंदना गाकर किया गया, केंद्र की अध्यापिका प्रवीण रानी और कमलप्रीत के निर्देशन में तमन्ना, सोनम, हिमानी, रेखा, जतिन आदि ने सभ्याचारक कार्यक्रम पेश किये। पूर्व अध्यक्ष पंकज मेहता के मार्गदर्शन में अक्स लियो टीम के सदस्य शान, नाज़, सार्थक और दिव्यांश ने बस्ती के बच्चो में अल्पाहार वितरित किया। इस अवसर पर ऋषि पपनेजा, सुनील रहेजा, राकेश गोयल, दीपक मोंगा, धीरज गर्ग, विशाल सिंघल, मनीष गुप्ता, सतीश गर्ग, रणजीत सांवतखेड़ा भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment