ड्रग इंस्पेक्टर राकेश छोकर की सड़क हादसे में दर्दनाक मोत

#dabwalinews
आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में ड्रग इंस्पेक्टर की मौत होगी ,मिली जानकारी के अनुसार
फ़तेहाबाद के धागड गाँव के पास  I 20 गाड़ी ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर,हादसे में गाड़ी में सवार फ़तेहाबाद स्वास्थ्य विभाग में तेनात ड्रग इंस्पेक्टर राकेश छोकर की दर्दनाक मोत,ट्रक चालक मोके से हुआ फ़रार,अल सुबह की घटना,हिसार से फ़तेहाबाद की ओर गाड़ी में सवार होकर आ रहे थे ड्रग इंस्पेक्टर राकेश छोकर,सूचना मिलते ही मोके पर पहुँची सदर पुलिस,जनस्वास्थ्य विभाग सहित जिला भर के दवा विक्रेताओं में गम की लहर है | सभी दवा विक्रेताओं ने  शोक स्वरूप अपने अपने प्रतिष्ठान किये बंद

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई