अभय चौटाला ने भतीजे और भाभी पर साधा निशाना, बोले- वे चुनाव में पहले अपनी जमानत तो बचा लें

चंडीगढ़.



इनेलो में पिछले दिनों हुई सियासी उठापटक के बीच रविवार को अभय चौटाला ने चंडीगढ़ में इनेलो कार्यसमिति की बैठक बुलाई। इस बैठक के बाद अभय ने भतीजे दुष्यंत चौटाला और भाभी नैना चौटाला पर निशाना साधा। कहा- वे दोनों अगले चुनाव में अपनी जमानत बचा लें। अगर उन्हें लगता है कि वे इतने पॉपुलर हैं तो उन्हें पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए। जननायक जनता पार्टी के गठन पर उन्होंने कहा कि हर किसी को पार्टी बनाने का अधिकार है। उनका कहना था कि उन्होंने तो पहले ही पार्टी बना ली थी, ये तो अब चौटाला साहब ने इन्हें बाहर कर दिया तो लोगों को नई पार्टी का पता चला।
अभय ने अजय चौटाला खेमे पर आरोप लगाया कि इन लोगों की तो पहले से साजिश थी कि किसी तरह लोकदल को खत्म किया जाए। अभय ने दुष्यंत की तुलना राजकुमार सैनी से की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह सांसद राजकुमार सैनी कहते हैं कि उन्होंने अलग पार्टी बना ली है और बीजेपी से इस्तीफा नहीं देते। इसी तरह दुष्यंत कर रहे हैं। वे पार्टी से इस्तीफा दें नहीं तो विधानसभा में मुझे अपना नेता मानना पड़ेगा, जहां मैं सीट अलॉट करवाउंगा वहां बैठना पड़ेगा।
गौरतलब रहे कि अभय चौटाला की यह बैठक ठीक उस वक्त पर बुलाई गई है जब दुष्यंत चौटाला जींद में नई पार्टी का ऐलान करने जा रहे हैं। कहीं न कहीं अभय चौटाला इस बैठक के जरिए कार्यकर्ताओं को दुष्यंत की रैली में न जाने देने और शक्ति प्रदर्शन करने के लिए बुलाई है। इससे पहले 17 नवंबर को भी ऐसा ही हुआ था, जब जींद में अजय चौटाला ने और चंडीगढ़ में अभय ने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई थी।
चंडीगढ़ के जाट भवन में आयोजित हुई इस बैठक में इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, आरसी चौधरी, विधायक परविंद्र सिंह ढुल, एमपी चरणजीत सिंह रोड़ी, रामचंद्र काम्बोज, जाकिर हुसैन समेत तमाम पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे।



source -bhaskar group

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई