बेहतर शिक्षा की ओर एक नया प्रयास:डॉ दीप्ती शर्मा
#dabwalinews
डबवाली।
प्राचीन शिक्षा पद्दति को ग्रहण करने के साथ-साथ आधुनिकता की राह पर चलकर नन्हें-मुन्ने बच्चों को तकनीकी रूप से शिक्षा के प्रति रूझान पैदा करने के लिए मलोट रोड किलियांवाली में गोल्डन ऐरा मिलेनियम स्कूल की स्थापना की गई है। यह बात स्कूल की प्रिंसीपल डॉ दिप्ती शर्मा ने बुधवार को स्कूल कैंपस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने बताया कि अभी इस शिक्षण संस्थान में नर्सरी से आठवीं तक के दाखिले किये जा रहे हैं। डॉ दिप्ती शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह शिक्षण संस्थान एक नया आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने बताया कि नन्हें-मुन्ने बच्चों में शिक्षा के प्रति आकर्षण करने के लिए इस स्कूल में अलग तरह का माहौल तो तैयार किया गया है तो वहीं ऐसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है ं कि बच्चों को घर जैसा अहसास भी होगा। जिसके चलते बच्चों में सीखने और शिक्षित होने की एक लालसा उत्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि बेहतर शिक्षा प्रकल्प उपलब्ध करवाने के लिए अन्य शिक्षण संस्थानों से बहुत कुछ हटकर इस शिक्षण संस्थान में सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। क्वाल्टिी मेनेजमैंट सिस्टम के अनुसार जहां शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनेंगे तो वहीं डायनोजिस्टक एसैस्टमैंट, अभिभावकों के बीच तालमेल बैठाना भी मुख्य उद्ेश्य होगा। इसके अतिरिक्त स्कूल परिसर में आधुनिक कंप्यूटर लैब के साथ मंच पर बोलने की कला बच्चों में विकसित करने के साथ सीविमिंग पुल सहित अन्य खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि बच्चों को शिक्षित करने के लिए उच्च शिक्षित स्टाफ नियुक्त किया गया है तो वहीं बच्चों का डाइट प्लान भी स्कूल द्वारा ही किया जाना है।
डबवाली।
No comments:
Post a Comment