अनुभवी चिकित्सकों को हरियाणा में प्रेक्टिस करने का अधिकार मिले- डा. एलसी शर्मा

#dabwalinews.com
डबवाली -
अनुभवी चिकित्सा सेवा संगठन की मासिक बैठक संगठन के शहरी प्रधान डा. ओम प्रकाश शर्मा व ग्रामीण प्रधान डा. विनोद नायक की अध्यक्षता में श्री वैष्णो माता मंदिर में शनिवार को हुई। इस बैठक में अनुभवी चिकित्सकों की समस्याओं व मांगों को लेकर गहनता से विचार विमर्श किया। साथ ही सामाजिक बुराइयों के खिलाफ भी आवाज  बुलंद की गई।
बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा. एलसी शर्मा भी विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर संबोधन में डा. एलसी शर्मा ने कहा कि सभी सदस्य संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें। संगठन की मांगें उठाते हुए उन्होंने कहा कि अनुभवी चिकित्सकों को हरियाणा में प्रेक्टिस करने का अधिकार मिले। इसके अलावा जिन चिकित्सकों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं उन्हें भी सरकार जल्द से जल्द वापिस ले। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या  एक सामाजिक बुराई हैं जिसे खत्म करना बहुत ही जरूरी है। इस मुहिम में अनुभवी चिकित्सा सेवा संगठन के सदस्य भी पूर्ण सहयोग करें। इसके अलावा चिकित्सक खुद भी नशे से दूर रहें व अन्य लोगों को भी नशे न करने के लिए प्रेरित करें। अंत में प्रधान ओम प्रकाश शर्मा व विनोद नायक ने बैठक में शामिल हुए प्रदेशाध्यक्ष एलसी शर्माा व अन्य चिकित्सकों का धन्यवाद किया। इस मौके पर संगठन के सरप्रस्त डा. अमरजीत ग्रोवर, डा. भारत भूषण छाबड़ा, उपप्रधान डा. सुखदेव सिंह, सचिव शिव गुप्ता, उपप प्रदेशाध्यक्ष डा. रामसरूप सैनी, रानिया से प्रधान डा. यशपाल, डा. कमलेश पारीक, डा. संजीव सेतिया, डा. संतोष अरोड़ा, तरसेम सिंह, गुरदास व सरदूल सिंह भाटी व अन्य संगठन सदस्य मौजूद थे। उपस्थित थे। 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई