भाजपा है भाईचारा बिगाडऩे वाली पार्टी:, पूछा स्कूल अस्पताल चाहिएं या जाट-गैर जाट को भिड़वाने वाली पार्टी-केजरीवाल
सिरसा की स्कूल अस्पताल रैली में गरजे दिल्ली के सीएमजनता ने हाथ खड़े कर केजरीवाल का किया समर्थन
निजी स्कूलों की ऑडिट करवाकर वापस करवाएंगे बढ़ी फीस
खट्टर ने एक बार आने से रोका है केजरीवाल सौ बार आएंगे:गोपाल राय
#dabwalinewsसिरसा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा व केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए कहा है कि भाजपा देश व प्रदेश में भाईचारा बिगाडऩे वाली पार्टी साबित हुई है। केजरीवाल शनिवार को सिरसा में स्कूल-अस्पताल रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछले पचास साल से राज करने वाली कांग्रेस, भाजपा व इनेलो ने आज तक स्कूलों व अस्पतालों की तरफ कभी ध्यान नहीं दिया। पिछले चार सालों के दौरान हरियाणा के स्कूलों व अस्पतालों की हालत में सुधार की बजाए गिरावट आई है।
केजरीवाल ने सिरसा के मंच से इनेलो, कांग्रेस व भाजपा को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर हरियाणा पर राज करने वाले यह दल सच्चे हैं तो स्कूल-अस्पताल रैली करके दिखाएं। केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों व अस्पतालों में किए गए अभूतपूर्व सुधार पर रिपोर्ट जनता के सामने रखते हुए कहा कि भाजपा ने इस देश व हरियाणा जैसे प्रदेश में जाटों व गैर जाटों में केवल दंगे करवाए हैं और लोगों को जातिवाद के नाम पर बांटने का काम किया है।
सिरसा की अनाज मंडी में भीड़ से उत्साहित हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जब जनता से पूछा कि उन्हें स्कूल-अस्पताल ठीक करने वाली पार्टी चाहिए या फिर जाट और नॉन जाट में दंगे करवाने वाली पार्टी चाहिए तो लोगों ने हाथ खड़े करके उनका समर्थन किया।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के एक माह के भीतर न केवल निजी स्कूलों की ऑडिट करवाई जाएगी बल्कि खट्टर सरकार के कार्यकाल के दौरान बढ़ी हुई फीस भी अभिभावकों को वापस करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले तीन साल से किसी भी निजी स्कूल ने फीस नहीं बढ़ाई है। हरियाणा में भी यही नियम लागू किया जाएगा।
इससे पहले जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रभारी एवं दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा कि भारत के संविधान में प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य और बेहतर शिक्षा का अधिकार दिया गया है लेकिन यहां अब तक सत्ता संभालने वाले राजनीतिक दलों ने इसकी अनदेखी करते हुए लोगों से उनके मूल अधिकार छीनने का काम किया है। गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल हरियाणा में जब स्कूल व अस्पताल देखने जाते हैं तो सरकार उन्हें रोक देती है लेकिन खट्टर ने एक बार उन्हें रोका और अब केजरीवाल सौ बार हरियाणा में आएंगे। पार्टी प्रभारी ने प्रदेश वासियों को नए हरियाणा के निर्माण के लिए एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि आज की भीड़ ने यह साबित कर दिया है कि हरियाणा बदलाव की तरफ बढ़ रहा है और यहां के लोग भी दिल्ली की तरह अपना विकास चाहते हैं।
इस अवसर पर केजरीवाल का हरियाणा पहुंचने पर स्वागत करते हुए आप अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि अब तक सिरसा को एक परिवार का गढ़ कहा जाता था लेकिन आज यहां उमड़ी भीड़ के बाद यह साफ हो गया है कि सिरसा किसी एक परिवार या एक नेता का गढ़ बल्कि आम आदमी का गढ़ है। जयहिंद ने सिरसा में कोई बड़ा उद्योग नहीं होने के लिए चौटाला परिवार को सीधे तौर पर दोषी करार देते हुए कहा कि सिरसा के लोगों का वोट के रूप में इस्तेमाल करके उन्हें लूटने का काम किया है। अब यहां के लोगों को गुंडागर्दी व भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलवाने के लिए आम आदमी पार्टी मैदान में आ गई है।
हरियाणा के अस्पतालों में जानवर हैं तो एक्स-रे मशीनों में कबूतर हैं:भगवंत मान
सिरसा रैली में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष एवं संगरूर से सांसद भगवंत मान ने कहा कि हरियाणा के अस्पतालों व डिस्पैंसरियों में मरीजों का अभाव है और जानवरों का कब्जा है। एक्स-रे मशीनों में कबूतरों का वास है। उन्होंने हरियाणा की भाजपा सरकार की नियत व नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि तीन साल में अगर दिल्ली के अस्पताल व स्कूल बदल सकते हैं तो चार साल में हरियाणा क्यों नहीं बदल सकता। भगवंत मान ने खट्टर सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वह भले ही पंजाब से संबंधित हैं लेकिन हरियाणा में अक्सर आते रहते हैं और वह हरियाणा के स्कूलों व अस्पतालों के मुद्दे पर खट्टर सरकार के किसी भी मंत्री से बहस कर सकते हैं। मान ने कहा कि पहले झाडू के साथ लोग अपने घर व दुकान साफ करते थे लेकिन अब केजरीवाल के नेतृत्व में देश में से भ्रष्टाचार को साफ कर रहे हैं।
--आम आदमी पार्टी की सिरसा रैली की झलकियां--
--आप अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने सिरसा में थेहड़ कालोनी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार गरीबों के घरों के नीचे से सोना-चांदी तलाश रही है। लेकिन सोना-चांदी चौटाला व कांडा के फार्म हाउस में मिलेगा। इसलिए उन्हें तोड़ा जाए।
--आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष भगवंत मान ने अपने भाषण में खूब तालियां बटोरी। मान ने कहा कि एक समय था जब चौटाला व प्रकाश सिंह बादल के खेत इक्कठे थे। इसके बाद दोनों सत्ता में आए तो चंडीगढ़ में आवास और दफ्तर भी एक साथ थे। अब बहुत जल्द दोनों की तिहाड़ जेल में बैरक भी एक साथ होगी।
--भगवंत मान ने हरियाणा की जवानी और किसानी को बचाने के लिए लोगों को एकजुट होने का आहवान किया।
--भगवंत मान ने प्रधानमंत्री मोदी को इंटरनेशनल गप्पी करार देते हुए पूछा की कुछ माह बाद वह जाने वाले हैं अब तो बता को अच्छे दिन कब आएंगे।
--हरियाणा सरकार द्वारा करनाल में अस्पताल का दौरा करने से रोके जाने पर गुस्साए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह देश की राजधानी के मुख्यमंत्री हैं कोई आतंकवादी नहीं जो सरकार उन्हें अपने गृहराज्य में आने से रोक रही है।
--सिरसा की नई अनाज मंडी में आयोजकों की उम्मीद से अधिक भीड़ को देखकर सभी नेता उत्साहित नजर आए।
--आप की स्कूल-अस्पताल रैली में महिलाएं व युवा भी अनुमान से अधिक पहुंचे हुए थे।
No comments:
Post a Comment