डबवाली उपमंडल को मिले चार गांव और

#dabwalinews.com
डबवाली
कालांवाली उपमंडल के चार गांवों को डबवाली उपमंडल में शामिल करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला उपायुक्त ने मलिकपुरा, किंगरे, नौरंग और गांव बनवाली के डबवाली उपमंडल में शामिल करने की अनुशंसा कर दी है। आयुक्त हिसार द्वारा स्वीकृति दिए जाने पर चारों गांव कालांवाली की बजाए डबवाली उपमंडल के गांवों में शुमार हो जाएंगे। इन चार गांवों की जनसंख्या 9915 है, जबकि रकबा 3018 हेक्टेयर है। जानकारी के अनुसार कालांवालली के लोगों की लंबे अरसे से मांग थी कि उनका रकबा डबवाली को छूता है, इसलिए उन्हें डबवाली उपमंडल में शामिल किया जाए। सरकार की ओर से कालांवाली के इन चार गांवों को बाहर निकालने का प्रस्ताव लगया था। मामला जिला उपायुक्त के पास पहुंचा। जिसके बाद स्वीकृति प्रदान कर दी और प्रस्ताव आयुक्त हिसा के पास अग्र-पे्रषित किया है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई