एक गाड़ी के दो अलग अलग पहिये है, पायलट और गहलोत सामने आईं दूरियां!

प्रदेश की नई सरकार के गठन की तैयारियां जोरों पर हैं. अल्बर्ट हॉल पर होने वाले समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों समारोह स्थल पर गए, लेकिन अलग-अलग.
कांग्रेस में सीएम फेस के लिए लंबे समय तक चला विवाद किसी से छिपा हुआ नहीं है. इस विवाद के चलते चुनाव परिणामों के बाद जयपुर और दिल्ली में मैराथन बैठकों के बाद गतिरोध टूट पाया था. उसके बाद बतौर सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट का नाम घोषित किया गया था. सोमवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को गहलोत और पायलट दोनों अल्बर्ट हॉल पहुंचे, लेकिन अलग-अलग. दोनों के अल्बर्ट हॉल की विजिट में करीब एक घंटे का अंतर रहा
 गहलोत सुबह करीब 10.30 बजे अल्बर्ट हॉल पहुंचे. उन्होंने वहां समारोह के लिए चल रही तैयारियों जायजा लिया. उनके साथ प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, रघु शर्मा, महेश जोशी, अमीन कागजी, सत्येन्द्र राघव और महेश शर्मा समेत कई नेता भी मौजूद रहे.



अशोक गहलोत करीब 20-25 मिनट वहां रुके. इस दौरान उन्होंने समारोह की तैयारियों में जुटे अधिकारियों के साथ विभिन्न बिन्दुओं को लेकर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उसके बाद गहलोत सिविल लाइंस के लिए रवाना हो गए.



सचिन पायलट सुबह करीब 11 बजे दिल्ली से जयपुर पहुंचे. उसके कुछ देर बाद करीब पौने बारह बजे सचिन पायलट अल्बर्ट हॉल पहुंचे. सचिन पायलट के साथ भी प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे, रघु शर्मा और सत्येन्द्र सिंह राघव समेत कई नेता मौजूद रहे.



सचिन पायलट ने भी समारोह की तैयारियों में जुटे अधिकारियों से बातचीत की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उसके बाद पायलट पीसीसी के लिए रवाना हो गए.































source News18 team

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई