भाजपा सरकार से हर वर्ग परेशान, आने वाला समय कांग्रेस का:गदराना
कुलदीप गदराना ने गांव किंगरा में किया जनसंपर्क
#dabwalinewsडबवाली ।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘घर-घर कांग्रेस ’ अभियान के तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह गदराना ने शनिवार को डबवाली के गांव किंगरा में जनसंपर्क अभियान चलाया। ग्रामीणों ने गदराना व उनके साथियों को भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों के घर-घर जाकर उन्हें कांग्रेस की जनहितैषी नीतियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश की जनता के साथ किए गए वायदों पूरे न करने की बजाय जनहित के मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का ही काम शुरू दिया है ताकि आगामी चुनावों में फिर से जनता को बेवकूफ बनाकर सत्ता पर काबिज हो सके लेकिन इस बार भाजपा सरकार की बातों में जनता आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि सत्ता के लोभी भाजपा वाले अब धर्म के नाम पर तो कभी जात-पात के नाम पर लोगों को आपस में बांटने के काम लग गए हैं उनके इन मंसूबों का अब जनता पूरा नही होने देगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा ने कांग्रेस मुक्त भारत का जो सपना देखा था वह अब चूर-चूर हो गया है। देश की जनता ने राहुल गांधी पर अपना विश्वास व्यक्त करते हुए कांग्रेस युक्त भारत को ही सही माना है। गदराना ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है और लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। गदराना ने कहा सबसे अधिक भाजपा सरकार ने बेइंसाफी किसानों के साथ की है। स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू न करके किसानों को आर्थिक रूप से कमजोर करने का काम किया है जिसके कारण आज देश का हर किसान सरकार के प्रति आंदोलन करने को मजबूर हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किसान, व्यापारी और आम आदमी सहित सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी अपने वोट की चोट से बदला लेगा और इस जुमले वाली सरकार को चलता करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि केवल हरियाणा प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में कांग्रेस पूरी तरह मजबूत होकर उभर रही है और आने वाले समय में हर वर्ग की हितैषी सरकार कांग्रेस एक बार फिर से आमजन के हितों को साकार करने का काम करेगी। इस अवसर पर उनके साथ बलवीर सिंह किंगरा, राज सिंह, तरसेम सिह, मिलन राजपूरा गुरप्रीत दंदीवाल निलांवाली, रमेश गोदारा, मनजीत सिंह ओढ़ां, साजन राणा, हरपीत दिवानखेडा, बलवीर फुलो सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment