पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी कांग्रेस से पिछड़ती दिख रही है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में लौटती दिख रही है, जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी के साथ कांटे की टक्कर में भी कांग्रेस बाज़ी मारती हुई नज़र आ रही है.
मई 2014 में सत्ता में आई मोदी सरकार के लिए ये बड़ा झटका है, क्योंकि इन राज्यों ने बीजेपी को केंद्र में सत्ता में पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई थी. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 15 सालों से बीजेपी की सरकार थी, जबकि राजस्थान में पाँच साल पहले गहलोत सरकार को हराकर वसुंधरा ने सत्ता संभाली थी.
नतीजों और रुझानों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस दो-तिहाई बहुमत की तरफ़ बढ़ रही है और मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है. राजस्थान में भी एक बार फिर पुराना इतिहास दोहराया जा रहा है और पाँच साल बाद वहाँ फिर कांग्रेस सत्ता की तरफ बढ़ती दिख रही है.
तेलंगाना में केसीआर की पार्टी टीआरएस 86 सीटों पर आगे है और यह दो-तिहाई के बहुमत से भी ज़्यादा है. अभी तक घोषित नतीजों में टीआरएस को 45 सीटें मिली हैं.
40 सीटों वाली मिज़ोरम विधानसभा में एमएनएफ़ ने स्पष्ट जीत हासिल कर ली है. यहाँ एमएनएफ़ को 26 सीटें हासिल हुई हैं. कांग्रेस को 5 सीटें मिली हैं. बीजेपी को एक और निर्दलीयों के हिस्से में आठ सीटें आई हैं.
source BBC
No comments:
Post a Comment