गीता जयंति के उपलक्ष में निकली भव्य शोभायात्रा

#dabwalinews
डबवाली।
श्री गीता जयंति के उपलक्ष्या में श्री गीता भवन प्रबंधक कमेटी डबवाली के तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा श्री वैष्णो माता मंदिर से आरंभ हुई और शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई सांय को गीता भवन में संपन्न हुई। इस शोभायात्रा में भव्य झांकियां निकाली गई। इन झांकियों में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन का गीता का संदेश देते हुए और राधा-राधा कृष्ण सहित विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही तो वहीं धार्मिक धुनों से सजे बैंड ने अपनी अलग ही छटा बिखेरी। इस शोभायात्रा में श्री गीता भवन प्रबंधक कमेटी व अग्रवाल युवा संगठन के अतिरिक्त शहर की विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने शिरकत की। इस मौके पर अग्रवाल युवा संगठन के प्रधान असीम बांसल ने कहा कि गीता दुनिया का पहला धार्मिक ग्रंथ है और यह मनुष्य को निष्काम कर्म का संदेश देकर उसे कर्मयोगी बनाता है। उन्होंने कहा कि गीता एक ऐसा धार्मिक गं्रथ है जिसके वाचन से सफल जीवन का संचार होता है और आने वाली पीढिय़ों को भी भारतीय सभ्यता एवं परम्परा का ज्ञान बढ़ाने में सहायक साबित होती है। इस अवसर पर गौसेवा आयोग के सदस्य राम लाल बागड़ी, प्रेम गोयल, अशोक जिंदल, रमेश जिंदल, डा.आरएस अग्रिेहात्री, ओम प्रकाश गर्ग,  ओकांल मल गोयल, बाबा बलवंत राय सिंगला, विनोद बांसल, संतीश गर्ग (केपी) अनमोल गर्ग, कर्नल गर्ग विक्रम सिंगला सहित शहर के गणमान्य लोग इस भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई