पोस्टर से ओपी चौटाला गायब होने पर बोले दुष्यंत, जिस दिन इनेलो से इस्तीफा दे देंगे, वे भी पोस्टर पर हमारे साथ होंगे

जींद।
दुष्यंत चौटाला ने रविवार को जींद में जननायक जनता पार्टी का गठन किया। रैली के दौरान ओमप्रकाश चौटाला की फोटो पोस्टरों से गायब होने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ओपी चौटाला हमारे परिवार के मुखिया हैं लेकिन इस समय वे हमारे विरोध दल यानि इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। ऐसे में कुछ कानूनी अड़चनें थी, जो उनकी फोटो पोस्टरों पर नहीं लगाई लेकिन जिस दिन ओपी चौटाला इस्तीफा दे देंगे, उनकी फोटो भी पोस्टरों पर नजर आएगी। दुष्यंत ने एक बार ओमप्रकाश चौटाला का नारा भी लगवाया।


लोकदल सहित सभी को उखाड़ फेंकेंगेः दुष्यंत चौटाला ने अपने भाषण की शुरूआत में ही कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश को नई दिशा और दशा देने का काम करेगी। लोकदल सहित प्रदेश की सभी पार्टियों को उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी जननायक ताऊ देवीलाल की नीतियों पर बनाई गई है।


बिना नाम लिए साधा अभय खेमे पर निशानाः दुष्यंत चौटाला ने बिना नाम लिए अभय चौटाला के खेमे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ षडयंत्रकारी अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं। अजय चौटाला ने रैली से 4 दिन पहले फरलो के लिए तिहाड़ जेल में अर्जी लगा दी थी लेकिन कुछ लोगों ने कानूनी अड़चन लगा दी। उन्होंने कहा कि अजय चौटाला को अभी 30 दिन भी नहीं हुए हैं, उन्हें फरलो पर भेजा जा रहा है।

शेर-शायरी से कसा विरोधियों पर तंजः दुष्यंत चौटाला ने अपने भाषण में कहा कि उन्हें लोग कहते थे कि तुम्हें चक्रव्यूह से मारने का प्रयास किया जा रहा है।

"जींद की इस भीड़ ने हकीकत दिखा दी, आपकी वफादारी ने मेरी जिम्मेदारी बढ़ा दी
वो चक्रव्यूह में फंसाकर मारना चाहते थे, चक्रव्यूह तोड़कर आपने जननायक जनता पार्टी बना दी।"

ताऊ देवीलाल और अपने पिता की विचारधारा पर शेर पढ़ते हुए दुष्यंत ने कहा कि
"अब पार्टी चलेगी ताऊ के विचारों से,
डॉ. अजय चौटाला के वफादारों से,
जनता के इशारों से और लोकलाज के नारों से।"




source bhaskar group

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई