अतिक्रमण हटाओ अभियान में अधिकारियों को करना पड़ा विरोध का सामना
#dabwalinews.com
डबवाली-
नगर परिषद और ट्रेफिक पुलिस की ओर से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान वीरवार को चौथे दिन में प्रवेश कर गया। इस अभियान के तहत पुलिस व नगर परिषद के अधिकारियों को पग-पग पर अतिक्रमणकारियों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
वीरवार को तहसीलदार सुरेन्द्र मैहता, नगर परिषद के ईओ अमन डंाढा,बिल्डिंग इंस्पैक्टर सुमित डांढा, सफाई निरीक्षक संदीप हुड्डा, जेई नीरज, कमल कुमार सहित थाना शहर प्रभारी कैलाश चंद की अगुवाई में अभियान चलाया गया। सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने सडक़ पर रखें सामान को जब्त करने की कार्रवाई की। सब्जी व फल आदि की रेहडिय़ां लगाने वालों सहित यहां के दुकानदारों द्वारा इसका विरोध किया। अनेक दुकानदारों ने अपना सामान खुद ही भीतर रखना शुरू कर दिया। जबकि कुछ ने टीम का विरोध किया।
्र सब्जी मंडी में रेहड़ी लगाने वालों का दस्ते का तीखा विरोध किया और जमकर नारेबाजी की। यहां पर हाथापाई की नौबत आ गई। दस्ते ने सडक़ पर दूर तक रखें सामान को जब्त करने की कोशिश की तो दुकानदार और सफाई निरीक्षक में कहासुनी की नौबत आ गई।
डबवाली-
नगर परिषद और ट्रेफिक पुलिस की ओर से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान वीरवार को चौथे दिन में प्रवेश कर गया। इस अभियान के तहत पुलिस व नगर परिषद के अधिकारियों को पग-पग पर अतिक्रमणकारियों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
वीरवार को तहसीलदार सुरेन्द्र मैहता, नगर परिषद के ईओ अमन डंाढा,बिल्डिंग इंस्पैक्टर सुमित डांढा, सफाई निरीक्षक संदीप हुड्डा, जेई नीरज, कमल कुमार सहित थाना शहर प्रभारी कैलाश चंद की अगुवाई में अभियान चलाया गया। सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने सडक़ पर रखें सामान को जब्त करने की कार्रवाई की। सब्जी व फल आदि की रेहडिय़ां लगाने वालों सहित यहां के दुकानदारों द्वारा इसका विरोध किया। अनेक दुकानदारों ने अपना सामान खुद ही भीतर रखना शुरू कर दिया। जबकि कुछ ने टीम का विरोध किया।
्र सब्जी मंडी में रेहड़ी लगाने वालों का दस्ते का तीखा विरोध किया और जमकर नारेबाजी की। यहां पर हाथापाई की नौबत आ गई। दस्ते ने सडक़ पर दूर तक रखें सामान को जब्त करने की कोशिश की तो दुकानदार और सफाई निरीक्षक में कहासुनी की नौबत आ गई।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment