अनुभवी चिकित्सकों का सरकार के साथ किसी प्रकार का कोई टकराव नही - डा. सुखदेव सिंह

डबवाली
अनुभवी चिकित्सा सेवा संगठन की एक बैठक शहरी प्रधान डा. ओम प्रकाश शर्मा व ग्रामीण प्रधान डा. विनोद नायक अबूबशहर की अध्यक्षता में एकता नगरी में स्थित ओम प्रकाश शर्मा के क्लीनिक पर हुई। इसमें अनुभवी चिकित्सकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया व सरकार के साथ पूर्ण सहयोग करने का प्रस्ताव पारित किया।
इस मौके पर संगठन के उपप्रधान डा. सुखदेव सिंह ने कहा कि अनुभवी चिकित्सकों का सरकार के साथ किसी प्रकार का कोई टकराव नही है। संगठन के सभी सदस्य स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देशों के तहत कार्य करते हुए प्रदेश सरकार के साथ पूर्ण सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत अनुभवी चिकित्सक आमजन की सेवा करने के उद्देश्य से कार्यरत हैं ताकि लोगों को समस्या न आए। इस अवसर पर  डा. अमरजीत सिंह ग्रोवर सिखवाला वाले, डा. रामदास, डा. गुरमेल सिंह, डा. तरसेम सिंह, डा. संजीव सेतिया, डा. नानक, डा. संतोष अरोड़ा, डा. रविंद्र ग्रोवर, डा. भारत भूषण छाबड़ा, वैद्य शिव गुप्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई